img-fluid

हनीसिंह का शो खत्म, निगम का शुरू, कार्यक्रम स्थल से सामान से भरी गाडिय़ां की जब्त

  • March 09, 2025

    • 50 लाख रुपये का टैक्स जमा करने को कहा राजस्व विभाग ने, देर रात तक चलती रही माथापच्ची, सुबह निगम की टीम साउंड सिस्टम से लेकर कई सामान जब्त करने पहुंची थी

    इन्दौर। हनीसिंह शो को लेकर कई दिनों से चल रहा विवाद आज सुबह और गहरा गया। हालांकि कल रात को पूरे तामझाम के साथ शो सफलतापूर्वक हुआ, लेकिन देर रात को निगम अधिकारियों ने आयोजकों को 50 लाख का टैक्स निगम में जमा कराने को कहा था तो वे आनाकानी करते रहे। इसके बाद आज सुबह-सुबह नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारी और रिमूवल टीम के कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वहां से बड़े-बड़े म्यूजिक सिस्टम और कई अन्य सामान से भरी गाडिय़ां जब्त कर ली और इनमें से कई गाडिय़ां मुख्यालय पहुंचाई जा रही है।

    दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से सबक ले चुके निगम ने इस बार हनीसिंह शो में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की ठान रखी थी और इसी के चलते शुरूआती दौर से ही यह मामला विवादों में चलता रहा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने भी इस मामले को नाक का सवाल बना लिया था और कई विभागों को पत्र लिखकर एनओसी नहीं जारी करने का आग्रह किया था।

    सबसे पहले निगम ने आयोजकों से बेचे गए टिकट को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसको लेकर आयोजक आखिरी तक जानकारी देने में आनाकानी करते रहे। बाद में जब चारों तरफ से दबाव बना तो आयोजकों ने 7 लाख 84 हजार की राशि निगम खजाने में जमा करा दी, लेकिन यह राशि आयोजन और दर्शकों के मान से काफी कम थी। कल रात को निगम के अधिकारियों ने आयोजको को बेचे गए टिकट के मान से 50 लाख रुपये की राशि निगम खजाने में जमा कराने को कहा, क्योंकि 10 प्रतिशत मनोरंजन कर के मान से यह राशि अधिकारियों ने जोड़ी थी।


    कल शो में निगम के अधिकारी भी पड़ताल करने पहुंचे थे
    नगर निगम राजस्व विभाग के कई अधिकारी हनीसिंह के शो में रात को पहुंचे थे और वे कार्यक्रम स्थल के आसपास से वीडियो बनाने के साथ-साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि अनुमानित तौर पर दर्शकों की संख्या कितनी है और उसी के मान से देर रात तक निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों ने 50 लाख रुपये का मनोरंजन कर आयोजकों से मांगा था।

    आयोजकों ने कहा चेक बुक नहीं रखते, ऑनलाइन पेमेंट करेंगे
    निगम के अधिकारियों की रात में आयोजकों से 50 लाख रुपये के टैक्स को लेकर आयोजकों से चर्चा हुई और निगम अफसरों ने उनसे कहा कि वे 50 लाख रुपये का चेक दे दें तो इस पर आयोजकों ने कहा कि वे ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और उनके पास चेकबुक ही नहीं है। आयोजक अफसरों को आश्वस्त करते रहे कि वे पेमेंट जमा कर देंगे।

    सुबह-सुबह शो स्थल पर पहुंचा निगम का भारी भरकम अमला
    आज सुबह 6.30 बजे के लगभग नगर निगम राजस्व विभाग के कई अधिकारी और रिमूवल कर्मचारियों की टीम कई गाडिय़ों के साथ हनीसिंह के शो स्थल पर पहुंच गई थी। हालांकि उस दौरान वहां कई एजेंसियों के कर्मचारी म्यूजिक सिस्टम से लेकर लगाई गई कुर्सियां हटाकर गाडिय़ों में रख रहे थे। अचानक निगम के अमले को देखकर वे सब हैरत में पड़ गए और कई साउंड कंपनी के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। निगम की टीम ने सामान से भरी गाडिय़ां रोक रखी थी और लगातार राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के संपर्क में बने हुए थे और अधिकारियो के निर्देश मिलते ही इनमें से कई गाडिय़ां सामान सहित निगम ने अपने कब्जे में लेकर मुख्यालय पहुंचाना शुरू कर दी। सामान से भरी दो से तीन गाडिय़ां समाचार लिखे जाने तक निगम मुख्यालय पहुंचा दी गई थी।

    Share:

    देश-विदेश की पहलवान आईं, कुश्ती में दिखे नए-नए दांव-पेंच

    Sun Mar 9 , 2025
    इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में दलाल बाग में कल महिला दिवस के अवसर पर आयोजित की गई महिलाओं की कुश्ती में परंपरागत के साथ आधुनिक दांव पेंच भी नजर आए। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ओलंपिक खिलाड़ी रही साक्षी मलिक इस कुश्ती के साक्षी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved