व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: चांदी की कीमतों में भारी उछाल, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. आज दूसरे दिन लगातार सोना-चांदी दोनों के कीमतों में इजाफा देखा गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक धातुओं के कीमतों में ये बढ़ोत्तरी धनतेरस के दिन तक देखी जा सकती है. आपको बता दें धनतेरस के दिन भारत में भारी मात्रा में धातुओं की खरीददारी की जाती है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (गुरुवार) यानी 21 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 38 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 948 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. चांदी आज सुबह महंगा होकर 65444 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

बुधवार शाम के वक्त सोना के कीमतों में सुबह के मुकाबले सोना-चांदी के कीमतों में उछाल देखने को मिला. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47548 पर बंद हुआ. वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 64496 पर पहुंच गया था.


अक्सर जब ग्राहक सर्राफा बाजार धातुओं की खरीददारी के लिए पहुंचता है तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जारी रेट के मुकाबले आभूषणों के कीमतों में अंतर पाता है. ऐसा जीएसटी लगने की वजह से होता है. जीएसटी लगने के बाद बाजार में धातुओं के कीमतों में अपने आप ही इजाफा हो जाता है,

बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को ibja की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Share:

Next Post

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने बेच दिए विदेशों से मिले गिफ्ट, ये थी बेचने की बड़ी वजह

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली: पाकिस्तान के आर्थिक संकट और महंगाई को लेकर इमरान खान की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. अब इमरान खान गिफ्ट विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने आरोप लगाया है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफे बेच […]