बड़ी खबर

मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला – पीएम मोदी


पठानकोट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में एक चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करते हुए कहा, मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने (To Serve Punjab) का अवसर (Opportunity) नहीं मिला (Didn’t get) जैसा मुझे और भाजपा को हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला। पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे।


पीएम ने कहा, पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी। मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए।जहां एक बार बीजेपी के पैर जम जाते हैं, वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। मतलब जहां विकास आया, वहां वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! यही विदाई इस बार पंजाब में देनी है।

कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए! इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए या नहीं उठाए?

इन्हें फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे। पहले कांग्रेस में कैप्टन साहब जैसे नेता थे वो उन्हें इस गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे, अब तो वो भी वहां नहीं हैं।

कांग्रेस की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें पार्टनर इन क्राइम भी मिल गया है। एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला और दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब की लती बनाने में लगी हुई है, एक ने पंजाब को लूटा और दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है।

Share:

Next Post

इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा 80 साल का ‘मृत बुजुर्ग’, बोला- ‘मैं जिंदा हूं’… परिवार ने हड़प ली प्रोपर्टी

Wed Feb 16 , 2022
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कलेक्टर ऑफिस (Collector Office) की जनसुनवाई में मंगलवार को एक बुज़ुर्ग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. जहां उसने बताया कि उसके परिवार वालों ने संपत्ति हड़पने के चक्कर में उसे मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि वह अब तक जिंदा हैं. हालांकि, ऐसा कई बार हो […]