जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मंडला से लाई जा रही लाखों की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ायी

  • बरगी पुलिस की कार्रवाई, दो लोडिंग वाहनों में ढुल रहीं थी अवैध शराब

जबलपुर। मंडला के बम्हनी बंजर से दो लोडिंग वाहनों को मॉडिफाई कर उस पर छिपाकर लाई जा रहीं अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पुलिस के हत्थे लग गया। आरोपियों ने वाहनों को नीचे तलघरानुमा खंड बनाकर उस पर कीमती शराब छिपा रखी थी, मुखबिर की सूचना पर बरगी पुलिस ने गजना नाला के समीप घेराबंदी कर उक्त अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। जिसकी कीमत 3 लाख 61 हजार रुपये है। पुलिस ने शराब व वाहनों को जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिला मण्डला बम्हनी बंजर से 2 लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर जबलपुर लाई जा रही है। दोनो वाहन गजना नाला होकर निकलेंगे ।


जिस पर पुलिस ने गजना नाला में नाकाबंदी की। जहां आज शुक्रवार की सुबह मुखबिर के बतायेनुसार 2 लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमपी 49 डी 2317 का चालक वाहन से उतरकर वाहन छोड़कर भाग गया। दूसरे लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमएच 49 डी 0623 के चालक को घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम उमेश कहार पिता जगन्नाथ कहार उम्र 32 वर्ष निवासी रिकवारी झिरिया थाना चरगवॉ बताते हुये भागने वाले दूसरे लोडिंग वाहन चालक का नाम अंकित कुशवाहा निवासी कहानी घंसोर जिला सिवनी बताया। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर दोनो वाहनों के पीछे डाले में गुप्त तहखाना बना होना पाया गया।

रम-व्हिस्की का मिला जखीरा
पुलिस ने जब उक्त वाहनों को खोलकर चैक किया तो लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमंाक एमएच 49 डी 0623 में 26 पेटियो में से 9 पेटी गोवा रम, 2 पेटी ओल्डमंक रम, 2 पेटी आफिसर च्वाईस व्हिस्की, 2 पेटी मैकडावन न.1 व्हिस्की, 3 पेटी बैगपाईपर व्हिस्की, 8 पेटी बाम्बे रम कीमती 1 लाख 86 हजार रूपये कीमती अंग्रेजी शराब रखी मिली। इसी प्रकार टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमएच 49 डी 0623 में 12 पेटी बाम्बे रम, 6 पेटी बाम्बे व्हिस्की, 2 बोरियों में 80 बॉटल ओल्डमंक रम, 1 बोरी में 8 बॉटल मैकडावल रम कीमती 1 लाख 75 हजार रूपये की रखी मिली।

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
उक्त शराब के सम्बंध में पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी उमेश कहार ने उक्त शराब सौरभ सेन निवासी बम्हनी बंजर मण्डला द्वारा दोनों लोडिंग वाहनों में लोड करना बताया। उक्त शराब कहॉ ले जायी जा रही थी इस सम्बंध में पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस ने फरार अंकित कुशवाहा व सौरभ सेन की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। उक्त शराब पकडऩे में बरगी टीआई रीतेश पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, आरक्षक इंद्रकुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, बसंत मेहरा, अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

बेलगाम डम्पर से हुई मौत पर भड़का आक्रोश

Fri Feb 4 , 2022
गोराबाजार मेन रोड पर शव रखकर प्रदर्शन, लगा जाम जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बीते दिवस एक बेलगाम डम्पर से बाईक सवार 21 वर्षीय अमन मारवे नामक युवक की हुई मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश नजर आया। आज मृतक की शव यात्रा के दौरान लोगों का भारी हुजूम मेन रोड पर आ गया और […]