विदेश

ताइवान में विदेश से लौटे 3 लोग मिले ओमिक्रॉन से संक्रमित, एक दिन में ब्रिटेन में 50 प्रतिशत केस बढ़े

ताइपे। दुनियाभर में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के तेजी से फैलने के बीच ही ताइवान(Taiwan) में भी शनिवार को ओमिक्रॉन(Omicron) के मामले सामने आए। हाल ही में विदेश से लौटे तीन लोगों में इसकी पुष्टि हुई (3 people infected with Omicron) है। केंद्रीय महामारी कमान केंद्र (Central Epidemic Command Center) ने बताया कि ब्रिटेन(UK), अफ्रीका(Africa) और अमेरिका (America) से लौटे तीन यात्री ओमिक्रान से संक्रमित पाए गए। देश में लौटते ही उनकी जांच की गई और उन्हें दो सप्ताह के लिए एकांतवास में भेजा गया।



ब्रिटेन में 24 घंटे में ओमिक्रॉन संक्रमित 50 फीसदी बढ़े
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने तेज रफ्तार दिखाते हुए संक्रमितों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल रोगियों की संख्या 1898 पहुंच गई है। हालांकि राहत यह है कि इनमें से किसी भी नागरिक को अभी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

डेल्टा जितना घातक नहीं ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप ने भले ही दहशत फैला दी है मगर डॉ. उनबेन पिल्लै दर्जनों की संख्या में रोजाना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक किसी भी मरीज को अस्पताल नहीं भेजना पड़ा। यही वजह है कि डॉ. उनबेन के साथ ही अन्य विशेषज्ञों को इस बात पर संदेह है कि ओमिक्रॉन घातक है। उलटे उनका मानना है कि यह कोरोना के डेल्टा स्वरूप से कम घातक लग रहा है।
डॉ. पिल्लै के अनुसार अधिकांश मरीज घर पर 10 से 14 दिन के एकांतवास के दौरान ठीक हो जा रहे हैं। जिन्हें पहले से ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं और जिनकी उम्र अधिक है उन्हें संक्रमण से ज्यादा परेशानी होती है। बता दें, ओमिक्रॉन का पहला मामला दो हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।
हालांकि इस पर पर्याप्त आंकड़े अभी तक उपलब्ध नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के संक्रामक रोगों की राष्ट्रीय संस्था के अनुसार पिछले कुछ हफ्ते में अस्पताल में भर्ती कोरोना के महज 30 फीसदी मरीज ही गंभीर रूप से बीमार थे।
वहीं, मरीजों के अस्पताल में ठहरने की अवधि भी पहले के मुकाबले 2.8 दिन रही, जबकि पहले यह अवधि आठ दिन थी। आंकड़ों के मुताबिक महज तीन फीसदी मरीजों की ही इस दौरान मौत हुई है। जबकि पिछली लहर में यह 20 फीसदी थी। अफ्रीकन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक विलेम हानेकॉम ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट के आंकड़ों से यही लगता है कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के हैं।

Share:

Next Post

Ujjain : शादी से लौट रहे युवक को बाइक समेत जिंदा जलाया, इलाके में सनसनी

Sun Dec 12 , 2021
उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ जिंदा जला (Youth burnt alive with motorcycle) दिया गया। युवक के साथ उसके दो साथी भी थे, जो अस्पताल में भर्ती है। परिवार का आरोप है कि दोस्तों ने ही मिलकर उसकी हत्या की है। […]