भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जमीन के नाम पर जालसाज ने की 5.20 लाख की ठगी

  • शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

भोपाल। शाहजहानाबाद इलाके में जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति को जालसाज ने 5.20 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदामश को दबोच लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक सैय्यद हमीद अली जाफरी पिता सरदार अली (65) आफ रीन कॉलोनी में रहते हैं। 9 जनवरी 2018 को फ रियादी ने इमरान मियां नामक व्यक्ति से उसकी पांच एकड़ भूमि खरीदी थी। ये सौदा करीब 13 लाख रुपए में तय हुआ था, और एडवांस के तौर पर 5.20 लाख रुपए की रकम लेकर अनुबंध भी कर लिया था। उसके बाद से वह ना तो रजिस्ट्री कर रहा था, और ना ही रकम वापस लौटा रहा था। पहले फ रियादी ने मामले की शिकायत पुलिस में लिखित आवेदन देकर की थी। जब उसका निराकरण नहीं हुआ तो उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर भोपाल पुलिस ने आरोपी युवक पर एफ आईआर दर्ज की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का रंग, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Tue Sep 15 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम हर दिन अपना रंग बदल रहा है। सितम्बर के शुरुआती दिनों में बारिश थम गई थी। साथ ही तेज धूप भी निकलने लगी थी। इससे लोग उमस और गर्मी से परेशान थे। अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना […]