उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

त्यौहारों को देखते हुए पुलिस लाईन पर आज दो घंटे की मॉकडिल

  • आज शाम त्यौहार पर गेर निकालने वाले संगठनों की बैठक बुलाई-होली और रंगपंचमी पर निकलते हैं जुलूस

उज्जैन। आने वाले त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाने और किसी अप्रिय स्थिति में उसे संभालने के लिए आज सुबह पुलिस लाईन पर दो घंटे की मॉकड्रिल हुई। इस दौरान पुलिस जवानों को बलवे से निपटने का अभ्यास कराया गया। इधर शाम को कंट्रोल रूम पर होली और रंगपंचमी पर गेर निकालने वाले संगठनों की बैठक रखी गई है।


आईजी संतोष सिंह ने होली और रंगपंचमी जैसे पर्वों पर होने वाले हुड़दंग को देखते हुए पुलिस लाईन पर मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते आज सुबह 8 से 10 बजे तक पुलिसकर्मियों की डीआरपी लाइन में बलवा परेड का आयोजन किया गया। इसमें उज्जैन पुलिस के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस मॉकड्रिल में विवाद की स्थिति में पुलिस के मौके पर पहुँचने और घायलों को स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल पहुँचाने की ट्रेनिंग दी गई। इस मॉकड्रिल में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। इधर एसपी ने आज शाम को गेर निकालने वाले संगठनों की बैठक बुलाई है तथा उन्हें नियमानुसार गेर निकालने की हिदायत दी जाएगी।

Share:

Next Post

कालियादेह मोड़ पर बाईक सवार भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

Tue Mar 15 , 2022
कल रात हुए हादसे में एक की मौत-खेत से अपने घर भैरवगढ़ लौट रहे थे उज्जैन। कल रात कालियादेह मोड़ पर बाईक सवार दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक […]