विदेश

Independence Day : लंदन में भारतीय दूतावास में विभाजन की भयावह तस्वीरों की प्रदर्शनी

लंदन (London)। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में विभाजन की भयावहता को लेकर स्मृति दिवस मनाया गया।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) के इंडिया हाउस, एल्डविच में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राजदूत विक्रम डोराईस्वामी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभाजन के वक्त की भयावह तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई।




लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अगस्त 1947 में विभाजन के दौरान लोगों के बलिदान को संगीतमय और काव्यात्मत श्रद्धांजलि के साथ विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाया गया। भारतीय समुदाय के नेताओं और भारतीय प्रवासियों ने संभा में अतीत के दर्दनाक पलों को याद किया गया और एक मिनट का मौन रखा।

उच्चायुक्त दोराईस्वामी ने संबोधन करते हुए कहा कि आजादी में हमारी खुशी भारी मानवीय कीमत पर मिली थी। सभा में 90 के दशक के प्रवासी सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने बचपन या किशोरा अवस्था में विभाजन का दर्द देखा है। कार्यक्रम का अंत भारतीय राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Share:

Next Post

PAK राष्ट्रपति बोले- आतंकवाद से लड़ाई में मारे गए 1 लाख लोग, 2.7 करोड़ बच्चे नहीं जाते स्कूल

Tue Aug 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New dehli) । राष्ट्रपति (President) ने आर्थिक (Economic) गतिविधियों में महिलाओं (ladies) की बड़ी भागीदारी को भी रेखांकित किया। आतंकवाद (terrorism) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दहशतगर्दी (panic) के खिलाफ लड़ाई में तकरीबन (About) एक लाख लोग मारे गए हैं।’ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आर्थिक संकट से जूझ […]