खेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम, आखिरी वनडे आज

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत की टी-20 टीम (India’s T20 team) वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला (five match series) से पहले मंगलवार को त्रिनिदाद पहुंची। टी-20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी। कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें बाकी टीम के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।

टी-20 श्रृंखला से पहले, शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्तमान में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। जहां भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।


दोनों टीमें बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में खेलने उतरेगी।

मेहमान टीम आखिरी मैच को भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शाई होप ने शानदार शतक लगाया था जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। कैरेबियाई टीम को आखिरी वनडे में भी अपने अनुभवी बल्लेबाजों से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, गेंदबाजी विभाग से टीम बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा रखेगा।

भारत तीसरे वनडे में अपनी बेंच को आजमा सकता है। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण कर सकते हैं। वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं और वह एक बार फिर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की जरूरत

Wed Jul 27 , 2022
– गिरीश्वर मिश्र देश को स्वतंत्रता मिली और उसी के साथ अपने ऊपर अपना राज स्थापित करने का अवसर मिला। स्वराज अपने आप में आकर्षक तो है पर यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके साथ जिम्मेदारी भी मिलती है। स्वतंत्रता मिलने के बाद आजादी का स्वाद तो हमने चखा पर उसके साथ की जिम्मेदारी और […]