इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पायलट ना होने से छह घंटे लेट हुई इंडिगो की गोवा फ्लाइट, हंगामा

इन्दौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल गोवा जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो की रायपुर से इंदौर आकर गोवा जाने वाली फ्लाइट पहले तो रायपुर में खराब मौसम के चलते देरी से आई, उसके बाद इंदौर से इस फ्लाइट को ले जाने के लिए पायलट उपलब्ध ना होने के कारण यह फ्लाइट इंदौर में ही खड़ी रही। पायलट आने के बाद यह फ्लाइट छह घंटे देरी से इंदौर से रवाना हो सकी। यात्रियों ने हंगामा भी किया।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6219) दोपहर 11.45 बजे रायपुर से इंदौर आकर 12.20 बजे गोवा जाती है। वहीं वापसी में 4.25 बजे गोवा से इंदौर आकर 5 बजे रायपुर जाती है, लेकिन कल यह फ्लाइट रायपुर में खराब मौसम के चलते 3.15 बजे इंदौर पहुंची। इस बीच पायलट के काम के तय घंटे पूरे हो चुके थे। इसके चलते इंदौर से विमान को गोवा ले जाने के लिए दूसरे पायलट की जरुरत थी, लेकिन उस समय इंदौर में कोई अतिरिक्त पायलट मौजूद नहीं था। इसके कारण कंपनी ने दूसरे पायलट की व्यवस्था की।

इसमें काफी समय लगा और यह फ्लाइट तय समय से पौने छह घंटे देरी से शाम 6.10 बजे इंदौर से गोवा के लिए रवाना हो सकी। इस फ्लाइट से गोवा जाने के लिए यात्री सुबह 10.30 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। फ्लाइट में देरी के कारण यात्री भडक़ गए और हंगामा करने लगे। देरी से गोवा जाने के कारण यह फ्लाइट वहां से रात 10.20 बजे इंदौर पहुंची और यहां से 10.45 बजे रायपुर रवाना हुई। रायपुर जाने वाले यात्री भी परेशान हुए। इसी तरह एलायंस एयर की दिल्ली से दोपहर 2.50 बजे इंदौर आकर 3.15 बजे गोवा जाने वाली और वापसी में गोवा से रात 8.30 बजे इंदौर आकर 8.55 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी तय समय से करीब तीन घंटे देरी से इंदौर पहुंची।

Share:

Next Post

संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर एक्शन

Mon Jul 24 , 2023
नई दिल्ली: सदन की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की. इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए […]