इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर आता उड़ता विमान खराब

  • विमान में सवार 142 यात्रियों की सांसें फूलीं
  • कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग

इंदौर, विकाससिंह राठौर। कल कोलकाला से इंदौर आ रहे इंडिगो के विमान के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। कोलकाता से इंदौर के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर पायलट ने तुरंत फ्लाइट को डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उतारने की अनुमति मांगी और इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इंडिगो की यह फ्लाइट (6ई-875) शाम 5.25 बजे कोलकाता से रवाना होकर 7.45 बजे इंदौर पहुंचती है। कल यह विमान शाम 5.29 बजे कोलकाता से रवाना हुआ। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट कॉकपिट में इंजन की खराबी के संकेत मिले।


इस पर पायलट द्वारा तुरंत इसकी जानकारी कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल को देते हुए विमान को डायवर्ट कर वापस कोलकाता एयरपोर्ट लाया गया। यहां इमरजेंसी घोषित कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर और एंबुलेंस सहित बचाव दल तैनात किए गए, लेकिन विमान सकुशल यहां उतर गया। इस फ्लाइट में 142 यात्री सवार थे। जब पायलट ने बीच रास्ते विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी देते हुए वापस कोलकाता जाने की जानकारी दी तो विमान में सवार सभी यात्री घबरा गए। विमान में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन जब विमान सफलतापूर्वक कोलकाता में दोबारा उतर गया तो सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। कोलकाता में करीब तीन घंटे में विमान ठीक हुआ और साढ़े तीन घंटे देरी से रात 11.20 बजे इंदौर पहुंचा।

Share:

Next Post

45 एकड़ जमीन सरकार ने नई कम्पनियों को 99 साल की लीज पर दी

Sat Oct 21 , 2023
भागीरथपुरा और पोलोग्राउंड में सालों से बन्द 2 बड़े उद्योगों की करोड़ों रुपए की इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर में सालों से बन्द पड़े नामचीन 2 बड़े उद्योगों की लगभग 45 एकड़ जमीन सरकार ने 2 नई कम्पनियों को 99 साल की लीज पर आवंटित कर दी है। अब इस जमीन पर खरीदार कम्पनियां व नए […]