इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 12426 हुए, नए 1153


इंदौर।18 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9456 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6117 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8259 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 141600 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 38 है और ख़ारिज सैंपल 6 पाए गए।7 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1281 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12426 हो गई है।



1531 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 127893 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

UP सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप जिंदगी से हारे जंग, कोरोना से निधन

Wed May 19 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप का कोरोना के चलते मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था। विजय कश्यप 52 साल के थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले वह पांचवें […]