इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर : देव दर्शन कर लौटा, फांसी लगाकर दी जान

दो अन्य ने भी लगाया मौत को गले, महिला की जान बची

इंदौर। अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इससे पहले वह राजस्थान (Rajsthan) देव दर्शन के लिए गया था। महेश प्रजापत निवासी निपानिया कांकड़ के शव को फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत बता दिया। महेश बीते 15 दिनों तक राजस्थान में देव दर्शन करने गया और वहीं रुका था। कल लौटा और फिर परिचित को एमवाय अस्पताल में खाना देने के लिए गया। रात को सभी से अच्छे से बात की और फिर यह कदम उठा लिया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। उधर चंदन नगर पुलिस ने बताया कि राजेश पिता सोहनलाल निवासी चांदमारी का भट्ठा को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।


एक दिन तक फंदे पर लटका रहा शव

एक अन्य मामले में भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हीरानगर पुलिस ने बताया कि भानगढ़ क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर फांसी पर लटका हुआ शव मिला। मृतक की पहचान विनोद पिता मगनलाल अहिरवार निवासी ललितपुर के रूप में हुई। वह इंदौर में रहकर ईंट भट्ठे पर नौकरी करता था। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है।

महिला ने फांसी लगाने का प्रयास किया
इंदौर। घरेलू विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया। एमआईजी थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 साल की सपना का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सपना ने फांसी लगाने का प्रयास किया था। इससे पहले भी वह घरेलू विवाद में आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है।

Share:

Next Post

500 मीटर हिस्सा बनने की देर, माछलिया घाट का सफर हो जाएगा आसान

Thu Oct 5 , 2023
अधूरा इंदौर-गुजरात बॉर्डर फोर लेन प्रोजेक्ट नवंबर में होगा पूरा इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद (गुजरात बॉर्डर) फोर लेन प्रोजेक्ट (Indore-Ahmedabad (Gujarat Border) Four Lane Project) का एक महत्वपूर्ण अधूरा काम अगले महीने पूरा होने जा रहा है। सर्पीले आकार वाले माछलिया घाट में नया सीधा-सपाट फोर लेन हाईवे का बमुश्किल 500 मीटर लंबा हिस्सा बनाना बाकी रह […]