इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोहरे में इंदौर, 5 विमान आसमान से लौटे, दृश्यता 150 मीटर

इंदौर। इंदौर (Indore) आज कल से ज्यादा घने कोहरे में डूबा रहा। इसके कारण हवाई यातायात (Air Traffic) सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इंदौर में घने कोहरे के कारण करीब डेढ़ घंटे हवाई यातायात बंद रहा और इस दौरान इंदौर आए पांच विमानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। मजबूरन इन विमानों को डायवर्ट (Divert) कर अहमदाबाद ले जाया गया, वहीं यहां से जाने वाले विमानों को भी उडऩे की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


डायवर्ट हुए विमानों में इंडिगो के जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और विस्तारा का दिल्ली से आया विमान शामिल हैं। जयपुर फ्लाइट सुबह 7 बजे, हैदराबाद फ्लाइट सुबह 7.10 बजे, मुंबई फ्लाइट सुबह 8.05 बजे, बेंगलुरु फ्लाइट सुबह 8.15 बजे और विस्तारा की दिल्ली से 7.20 बजे फ्लाइट इंदौर आती है। यह सभी विमान अपने तय समय पर इंदौर तो पहुंचे, लेकिन यहां घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से इन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। सभी विमान मौसम सुधरने के इंतजार में काफी समय तक हवा में चक्कर काटते रहे, लेकिन जब मौसम नहीं सुधरा तो इन्हें डायवर्ट कर अहमदाबाद ले जाया गया।

अहमदाबाद में ही विमान में बैठे रहे यात्री
सभी पांच विमानों को जब अहमदाबाद डायवर्ट किया गया तो वहां भी व्यवस्थाएं बिगडऩे लगीं, इसलिए सभी यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया और कहा गया कि मौसम साफ होने पर जब इंदौर से वेदर क्लीयरेंस मिलेगा, तब विमान इंदौर के लिए रवाना होंगे। इस कारण यात्री विमान में ही बैठे घंटों परेशान होते रहे।

Share:

Next Post

मेहुल चोकसी की अदालत से याचिका खारिज, संपत्ति पर बैंक का कब्‍जा

Thu Nov 30 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कारोबारी मेहुल चोकसी (Bombay High Court against businessman Mehul Choksi) की उस याचिका को खारिज कर दी है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से संबंधित एक मामले में भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के खिलाफ फैसला सुनाया है।ICBK) गिरवी रखी संपत्तियों पर दावा। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम […]