इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : लोन अटकाने के मामले को लेकर स्ट्रीट वेंडरों का बैंक के बाहर हंगामा, अफसरों को घेरा

इंदौर।  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना (Pradhan Mantri Street Vendor Yojna) के तहत कई प्रकरण नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा बैंकों को भेजे गए, लेकिन बैंकों में स्टाफ नहीं होने और समयावधि की बात कहकर प्रकरण लंबित पटक दिए गए। कल लक्ष्मीबाई नगर शाखा (Laxmibai Nagar Branch) के बाहर कई स्ट्रीट वेंडरों (Street Vendors) ने हंगामा किया और अफसरों का घेराव कर दो दिन की मोहलत दी है।


प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना (Pradhan Mantri Street Vendor Yojna) के तहत निगम द्वारा कुछ दिनों पहले ही निगम परिसर में ऋण मेला आयोजित किया गया था, जिसमें सभी बैंकों (Banks) के प्रतिनिधियों को बुलवाया गया था, ताकि उनके प्रकरणों की समीक्षा हो सके। अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न झोनों के आवेदन के आधार पर संबंधित बैंक शाखा को प्रकरण भेजे जा रहे हैं। पहले दौर में स्ट्रीट वेंडरों (Street Vendors) को दस हजार का ऋण बिना ब्याज के निर्धारित समयावधि के लिए उपलब्ध कराया जाता है। लोन की राशि जमा करने के बाद बीस हजार का ऋण दिया जाता है। इसी के चलते सैकड़ों प्रकरण बैंकों को निगम द्वारा भेजे गए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश प्रकरणों में लेटलतीफी होने के चलते स्ट्रीट वेंडर परेशान हो रहे हैं। कई बैंकों से मार्च की क्लीयरेंसी के चलते प्रकरणों को अटका दिया गया है। इसी के चलते कल एसबीआई की लक्ष्मीबाई नगर शाखा (Laxmibai Nagar Branch)  पर कई स्ट्रीट वेंडर पहुंचे और बैंक के बाहर जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने पर नगर निगम (Municipal Corporation) की सिटी मिशन मैनेजर प्रभा भास्कर, संजीव शर्मा और कई निगम अधिकारी वहां पहुंचे और बैंक अधिकारियों से बातचीत कर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा। स्ट्रीट वेंडरों (Street Vendors) के मुताबिक उनके करीब 70 से ज्यादा प्रकरण उक्त बैंक शाखा में लंबित हैं। दो दिनों में इनका निराकरण नहीं किया तो फिर वे बैंक परिसर में जमा होकर हंगामा करेंगे।

Share:

Next Post

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का बड़ा दावा, लुहान्स्क में 5 रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया

Thu Feb 24 , 2022
कीव। रूसी हमले के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने गुरुवार को कहा कि लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने गुरुवार को कहा कि व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में एक […]