इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मप्र सहित कई राज्यों में नशा होगा महंगा, बढ़ेंगे बीयर के दाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां देसी शराब के भावों में भारी कटौती की गई है। वहीं अब अंग्रेजी शराब और बीयर पीने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है। बीयर बनाने वाली यूवी ग्रुप और बी9 बेवरेज जैसी कई कंपनियां उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में बीयर के दामों में लगभग 15 से 20 फीसदी वृद्धि करने जा रही है।

इसके अलावा बोतल क्राउन, लेबल और पैकिंग कार्टून के रेट भी पहले से 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। वहीं, ग्लास मेकर्स की ओर से बोतल की कीमतें 30 फीसदी तक बढ़ाई गई है। ऐसे में बीयर कंपनियों के पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। यूबी ग्रुप और बी9 बेवरेजेस जैसी कई कंपनियां जल्द उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और कई राज्यों में बीयर की कीमतों में इजाफे की तैयारी कर रही है।


दो साल में मांग में बड़ी तेजी
बता दें कि अल्कोहल का दाम राज्य सरकारें तय करती हैं। यही वजह है कि दाम बढ़ाने या घटाने से पहले कंपनियां राज्य सरकारों से परामर्श करती हैं। राज्य सरकारों को ब्रूअरी और डिस्टीलर से बड़े पैमाने पर कमाई होती है। शराब के दाम में अधिकतर शेयर राज्य सरकारों का टैक्स होता है। बीयर के बढ़ते दामों के बावजूद देश में पिछले दो साल में मांग में बड़ी तेजी देखी जा रही है। प्रीमियम बीयर की मांग और भी ज्यादा है. कंपनियों का कहना है कि पहले की तुलना में डेढ़ से दोगुना तक की तेजी से प्रीमियम बीयर का कारोबार बढ़ रहा है। कंपनियां कहती हैं कि दाम बढऩे के बावजूद मांग में कोई कमी नहीं है।

Share:

Next Post

कर्नाटक में कांग्रेस को झटका, 25 साल से कांग्रेस के सदस्य रहे बृजेश कल्प्पा ने छोड़ी पार्टी

Wed Jun 1 , 2022
बेंगलुरू। कर्नाटक के कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह 25 साल से कांग्रेस में थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि वह खुद में उत्साह की कमी पा रहे हैं। उनका खुद […]