खेल

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगातार दो मैच बारिश में धुले, गिल बोले- इस तरह के अंत की उम्मीद…

नई दिल्ली (New Delhi)। सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस (Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans) आईपीएल 2024 ( IPL 2024 ) का 66वां मैच (66th match) बारिश की भेंट चढ़ा। इस मैच के रद्द होने से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने प्लेऑफ का टिकट कटाया, वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों निराशा लगी। दरअसल, कोई भी टीम सीजन का अंत बिना मैच खेलने नहीं करना चाहती। मगर गुजरात टाइटंस के साथ तो बहुत ही ज्यादा बुरा हो गया। ना तो उन्हें अपने होम ग्राउंड (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में फैंस के सामने आखिरी मैच खेलने का मौका मिला और ना ही सीजन का आखिरी मैच खेलने का मौका मिला।


जीटी के आखिरी दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक टीम के लगातार दो मुकाबले बारिश के चलते धुले हों। जीटी के कप्तान शुभमन गिल सीजन के इस तरह के अंत से निराश दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के इस निराशाजनक सीजन को लेकर पोस्ट किया।

शुभमन गिल ने एक्स पर लिखा, “इस तरह के अंत की हमने उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा। मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं और यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया। आवा दे!”

पिछले दो आईपीएल की फाइनलिस्ट और एक बार चैंपियन रही गुजरात टाइटंस इस साल प्लेऑफ का टिकट भी हासिल करने में नाकामयाब रही। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में जीटी 14 में से 5 मैच ही जीतने में सफल रही और टीम ने 12 अंकों के साथ अपना सफर पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रहकर किया। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बाद जीटी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी थी।

गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से इस सीजन युवा प्लेयर साई सुदर्शन ने खूब धमाल मचाया। 12 मैचों में इस खिलाड़ी ने 47.91 की औसत से टीम के लिए सर्वाधिक 527 रन बनाए। वहीं कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 426 रन निकले। गेंदबाजी में जीटी का कोई भी प्लेयर टॉप-15 में नहीं रहा। यही टीम की टूर्नामेंट के दौरान कमजोर कड़ी भी रही।

Share:

Next Post

IPL 2024: RCB खेमे में चाय पीते नजर आए एमएस धोनी, बॉलिंग करते वीडियो आया सामने

Fri May 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 68वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। ये मैच प्लेऑफ के लिए लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस मैच में दो बड़े खेल के दो बड़े […]