बड़ी खबर

राजस्थान में है अमृतपाल? पाकिस्तान भागने का प्लान, बॉर्डर के जिले अलर्ट पर

जयपुर: 27 दिन से फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) के राजस्थान में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल पंजाब से राजस्थान के हनुमानगढ़ या गंगानगर में आकर छिप गया है. ऐसे में अब राजस्थान में उसे ढूंढने में तेजी लाई जा रही है. राजस्थान और पंजाब पुलिस की टीमों ने गुरुवार को हनुमानगढ़ के एक गांव में छापेमारी की साथ ही नाकेबंदी भी कराई.

हनुमानगढ़ के इस गांव के एक शख्स से अमृतपाल के संबंध हैं. पुलिस इसी शख्स से अमृतपाल के बारे में पूछताछ कर रही है. दरअसल गंगानगर के एक तरफ पंजाब की सीमा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की. इस सीमा से पाकिस्तान से लंबे समय से हथियारों और ड्रग की तस्करी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल राजस्थान बॉर्डर से सीमा पार कर पाकिस्तान जा सकता है. इसके लिए वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्कों का इस्तेमाल कर सकता है.

पाकिस्तानी सीमा के पांच जिले अलर्ट पर
पाकिस्तान से जुड़े राजस्थान बॉर्डर के पांच जिलों में पुलिस ने अलर्ट कर रखा है. इन जिलों में बीकानेर, जैसलमेर बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल हैं. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने अमृतपाल के राजस्थान में होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि ये संवेदनशील मसला है. कुछ कामयाबी मिली, हमारी टीमें काम कर रही है. लेकिन हम अभी मीडिया से साझा नहीं करेंगे.


इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पोस्टर चिपकाए गए, जिनमें अलगाववादी अमृतपाल सिंह को ”वांछित व्यक्ति” बताया गया है. राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों में उल्लेख किया गया है कि 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से फरार अमृतपाल वांछित है.

18 मार्च से फरार है अमृतपाल
पोस्टर में लिखा है, “जिस किसी को भी उसके (अमृतपाल) बारे में कोई जानकारी है, वह नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर साझा कर सकता है. जानकारी देने पर उचित ईनाम दिया जाएगा.” पोस्टर में लिखा है कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने पिछले महीने खालिस्तान समर्थकों और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया था.

अमृतपाल 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस के शिकंजे से भाग गया था. उसके करीबी सहयोगी पापलप्रीत सिंह को हाल ही में राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा उत्पन्न करने समेत कई आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं.

Share:

Next Post

बिहार में भीम आर्मी के नेता की निर्मम हत्या, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी गोलियां

Thu Apr 13 , 2023
वैशाली: बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां अपराधियों ने चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की घर में घुसकर हत्या कर दी. भीम आर्मी के नेता राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव की है. बताया जा रहा है कि राकेश पासवान पंचदमिया गांव स्थित अपने […]