विदेश

इजरायल ने सीक्रेट प्‍लान के तहत हमास के चंगुल से आजाद कराया लेडी सोल्जर को

तेल अवीव (tel aviv)। इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (Israeli Security Agency) ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने एक बड़ी कामयाबी के बारे में बताया। बयान में कहा गया कि हमास की ओर से बंधक बनाई गए एक इजरायली महिला सैनिक को बचाया गया है। बयान के मुताबिक प्राइवेट ओरी मेगिडिश को 7 अक्टूबर को हमले के बाद हमास ने बंधक बना लिया था। IDF ने ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इन्हें मुक्त करा दिया। बयान में आगे कहा गया कि सैनिक की चिकित्सकीय जांच की गई। उसकी हालत ठीक है और परिवार से भी मिल चुकी है। IDF ने कहा कि वह बाकी बंधकों को भी बचाने में लगा है।

इजराइली सेना और उसके बख्तरबंद वाहन सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी के और अंदरुनी इलाकों में घुस गए जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मियों ने आगाह किया कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए जा रहे हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फलस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई है। जमीनी आक्रमण में यह ऐसे समय में आयी है जब एक दिन पहले खाद्य सामग्री, दवा और अन्य सामान लेकर 33 ट्रकों ने मिस्र से गाजा में प्रवेश किया। इजराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से मानवीय सहायता की यह सबसे बड़ी खेप है।



मरने वालों की संख्या हुई 8000
राहत कर्मियों ने सोमवार को कहा कि यह सहायता गाजा में जरूरत मंद लोगों की आवश्यकता से बहुत कम है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 8,000 से ऊपर चली गयी है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग हैं। ऐसा लगता है कि इजराइली सैनिक उत्तरी गाजा में अंदरुनी इलाकों तक घुस गए हैं। सेना की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में बख्तरबंद वाहनों को इमारतों के बीच से गुजरते हुए और सैनिकों को एक मकान के भीतर कमान संभालते हुए दिखाया गया।

हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों पर हमला
सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने रात भर में इमारतों और सुरंगों के अंदर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था। उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उसने आतंकवादियों के 600 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है जिसमें हथियार डिपो और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल भी शामिल हैं। इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

Share:

Next Post

इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, जानिए क्या है पूरा मामला

Tue Oct 31 , 2023
नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम (Electoral Bond Scheme) मामले में आज यानी 31 अक्टूबर (आज) को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पांच जजों की संविधान बेंच ये तय करेगी कि राजनीतिक दलों की फंडिंग के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड वैध है कि नहीं। पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के […]