ज़रा हटके विदेश

पता ही नहीं चला दो साल का बच्‍चा कब सिगरेट का आदी हो गया, एक दिन में निपटायी 40-40 सिगरेट, जानें कैसे छुटी लत

जर्काता। कभी दो साल के बच्चे को सिगरेट पीते देखा (Have you seen 2 year old kid smoking) है? देखना तो छोड़िये शायद आपने ऐसा कभी सुना भी न होगा. एक बच्चा न सिर्फ स्मोकिंग करता था बल्कि किसी किसी दिन तो अनजाने में दो से चार डिब्बी यानी 40 सिगरेट तक पी जाता(smokes up to 40 cigarettes) था. ये कहानी है इंडोनेशिया (Indonesia) के रहने वाले उस 2 साल के बच्चे आर्डी रिजल (Ardi Rizal) की जो कुछ साल पहले अचानक ही फेमस हो गया था. यह खबर सौ फीसदी सच है क्योंकि इसकी पुष्टि खुद उस बच्चे ने बड़े होने के बाद की है. हालांकि शुरुआत में स्मोकिंग की तस्वीरें (smoking Photos) देखने के बावजूद लोगों को यकीन नहीं होता था. बहुत से लोग कहते थे कि उसकी तस्वीरें एक मजाक भर हैं जो शायद किसी सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट की गई हों.
आर्डी रिजल (Ardi Rizal) के माता-पिता की लापरवाही (Negligence) के कारण उसके साथ ऐसा हुआ. जब वो 18 महीने का था तब उसके पिता ने उसे मजाक में सिगरेट पीने के लिए दे दी. पिता ने ऐसा कई बार किया और धीरे-धीरे बच्चे को सिगरेट (Child Smoking Habit) की आदत पड़ गई.



जैसे ही बच्चे ने अपनी सिगरेट पीने की आदत को पूरी तरह से छोड़ा तो उसका सिर भारी रहने लगा और वो काफी झुंझलाने लगा. उसे हमेशा चक्कर जैसा लगता था. सिगरेट छोड़ते ही उसकी भूख बढ़ गई और वो फास्ट फूड ज्यादा खाने लगा. महज 5 साल की उम्र में बच्चे का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया यानी कम उम्र में ही वो ओवरवेट हो गया. 5 साल की उम्र में आर्डी 22 किलो का हो चुका था.
इंडोनेशिया के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय(Indonesia’s Ministry of Women and Child Development) ने मामले का संज्ञान लिया और बच्चे की सिगरेट छुड़ाने में मदद की. आखिरी बार आर्डी की फोटो 4 साल पहले यानी 2017 में विदेशी पत्रकारों ने खींची थी. जिसमें वो पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा था. हालांकि उसकी कोई लेटेस्ट फोटो तो फिलहाल किसी के पास नहीं हैं मगर सिगरेट छोड़ने के कुछ साल बाद की तस्वीरों में वो बच्चा काफी हेल्दी लग रहा था.
इससे पहले साल 2010 में अचानक ही आर्डी के वीडियो ने दुनिया में सनसनी मचा दी थी और इंडोनेशिया के प्रशासन ने बच्चे को सुधारने का जिम्मा उठा लिया था. साल 2013 में आर्डी की मां डिएन ने कहा कि जब उसने शुरू में स्मोकिंग छोड़ी तो वो खिलौने खरीदने की काफी जिद करने लगा. अगर उसे खिलौने ना दो तो वो सिर पटकने लगता और खुद को चोट पहुंचाने लगता. धीरे-धीरे उसकी आदत में सुधार हुआ और अब वह पूरी तरह से सिगरेट छोड़कर किशोरावस्‍था में पहुंच गया है.

Share:

Next Post

Raipur : धर्म संसद में नाथूराम गोडसे की तारीफ, महात्मा गांधी को कहे अपशब्द!

Mon Dec 27 , 2021
रायपुर। रायपुर (Raipur) में आयोजित दो दिवसीय धर्म संसद (Parliament of Religions) रविवार को अचानक खत्म हो गई. कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी अचानक कार्यक्रम से चले गए. इस दौरान कथित रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) को लेकर वक्ताओं ने अपशब्द […]