मनोरंजन

वीर-जारा में शाहरुख संग सीन करना रानी के लिए था मुश्किल, बोलीं- जिसके साथ रोमांस किया अब…

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ही करती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह पुरानी बबली के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी मौजूद हैं। फिल्म की टीम इसका जबरदस्त प्रमोशन कर रही है। इस सिलसिले में हाल ही में रानी और सैफ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे जहां सबने कॉमेडियन कपिल शर्मा संग जमकर मस्ती की।

रानी मुखर्जी ने किया खुलासा
इसके साथ ही रानी ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए। रानी ने बताया कि फिल्म वीर जारा में उन्होंने शाहरुख की वकील का किरदार निभाया था जो उनकी बेटी की उम्र की रहती है लेकिन इस सीन को करने में उन्हें और किंग खान को काफी मुश्किल हुई थी। उन्होंने कहा कि यश चोपड़ा की डांट पड़ने के बाद वह सीन पूरा कर पाईं थीं।


रानी ने कहा कि उन्होंने हमेशा शाहरुख के साथ रोमांटिक सीन दिए हैं लेकिन इस फिल्म में शाहरुख उनके सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति की वेशभूषा में थे। ऐसे में जब दोनो के सीन की बात आती थी तो दोनों खूब हंसते थे। हालांकि उनसे परेशान होकर यश चोपड़ा ने दोनों को ऐसी डांट लगाई कि दोनों चुप हो गए थे।

रानी ने कहा कि, ‘अब मैं शाहरुख के साथ सीन करूं तो मुझे उनकी आंखों में देखकर रोमांस करना है। अब वह मैं नहीं कर सकती क्योंकि मुझे पिता वाली फीलिंग लानी है और उन्हें बेटी वाली फीलिंग लानी है। वह हमसे हो नहीं पा रहा था’।

रानी ने आगे कहा कि हम दोनों से नहीं हो रहा है और हम हंसे जा रहे हैं। यश अंकल ने इतना डांटा कि हम दोनों घबरा गए और हमने कहा कि नहीं नहीं अब हम सही से सीन करेंगे। साल 2004 में आई इस फिल्म में शाहरुथ खान प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे साथ ही अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आए थे।

शाहरुख और रानी ने पर्दे पर कई फिल्मों में रोमांस किया है जिसमें चलते चलते, कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना शामिल है। पर्दे पर शाहरुख और रानी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उन्हे साथ देखना लोगों को अच्छा लगता है।

Share:

Next Post

आज से शुरू हो जाएंगें से सभी मांगलिक कार्य, देखें शादियों की शुभ तिथियां

Mon Nov 15 , 2021
चुतुर्मास के बाद शादी-विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे तमाम शुभ कार्य तकरीबन चार महीने के लिए बंद हो जाते हैं। देवउठनी पर जब भगवान विष्णु (Lord Vishnu) योग निद्रा से जागते हैं तब सभी शुभ कार्य पुन: प्रारंभ होते हैं। 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के बाद शादियों का शुभ मुहूर्त (auspicious […]