बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 648.7 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर

नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में इजाफा (Increase) हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s Foreign exchange reserves) 17 मई को समाप्त हफ्ते में 4.55 अरब डॉलर (Increase by $ 4.55 billion) बढ़कर 648.7 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर (all-time high of $ 648.7 billion) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर रहा था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 17 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटकर माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.36 अरब डॉलर बढ़कर 569.01 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य भी 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 57.19 अरब डॉलर हो गया।

आरबीआई के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.17 अरब डॉलर रहा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 16.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.33 अरब डॉलर रह गई। इससे पहले 5 अप्रैल, 2024 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

केंद्र ने 262.48 लाख टन गेहूं खरीदा, पिछले साल से ज्यादा हुई खरीदारी

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच अच्छी खबर है। गेहूं की खरीदारी (purchased wheat) पिछले साल से आगे निकल गई है। केंद्र सरकार (Central government) ने गेहूं खरीद (purchased wheat) विपणन वर्ष 2024-25 में 262.48 लाख टन गेहूं खरीदा है। इससे पिछले विपणन वर्ष में कुल खरीद 262.02 लाख टन […]