देश

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal, founder of Jet Airways) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कैनरा बैंक (Canara Bank) के 538 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 days judicial custody) में भेज दिया है। उन्हें ईडी की रिमांड समाप्त होने के बाद गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था। जांच एजेंसी द्वारा रिमांड की मांग नहीं किए जाने पर अदालत ने गोयल को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक सितंबर को लंबी पूछताछ के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने पाया कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने विभिन्न न्यासों का गठन कर और हेराफेरी कर भारत से विदेशों में पैसा भेजा तथा फिर उस पैसे से संपत्तियां खरीदीं। ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत से कहा कि हेराफेरी वाली ज्यादातर धनराशि विदेशी खातों में रखी गई।


हालांकि, भारत की शीर्ष निजी एयरलाइन का संचालन कर चुके उद्योगपति (गोयल) ने दावा किया कि विमानन क्षेत्र बैंक ऋण के बलबूते ही चलता है और पूरी रकम को धनशोधन करार नहीं दिया जा सकता। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के बयानों से प्रथमदृष्टया संकेत मिलता है कि उन्होंने देश-विदेश में अपने सभी बैंक खातों तथा चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा देने से बचने का प्रयास किया।

धनशोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है। सीबीआई ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में ठप हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी और एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। केनरा बैंक की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। बैंक ने कहा है कि उसने जेट एयरवेज को 848. 86 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया है।

Share:

Next Post

मुंबई में हितेश आर. जोबलिया और निमेश एन. शाह की 20.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की ईडी ने

Thu Sep 14 , 2023
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में (In Mumbai) हितेश आर. जोबलिया और निमेश एन. शाह की (Hitesh R. Jobalia and Nimesh N. Shah’s) 20.11 करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth Rs. 20.11 Crore) जब्त की (Seized) । ईडी ने हाल ही में मैक्स फ्लेक्स इमेजिंग एंड सिस्टम लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग […]