इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देवास के जज कोरोना पॉजिटिव, इंदौरवाले अस्पताल में भर्ती


ट्रेवलिंग के साइड इफेक्ट
इंदौर।  कोरोना संक्रमण के दौरान जजों के ट्रेवलिंग के साइड इफेक्ट नजर आने लगे हैं। देवास के एक जज कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, जबकि इंदौर के एक जज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। दोनों अपने जिले से बाहर गए थे और अस्वस्थ हो गए।
सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट ने पहले ही जजों को काफी सावधानी रखने के निर्देश दिए हुए हैं। हालांकि फिर भी जज सफर के दौरान बीमारियों की जद में आ गए। इंदौर की जिला कोर्ट के एक मजिस्ट्रेट कुछ दिन पहले नीमच स्थित अपने घर गए थे। इंदौर लौटने के बाद उन्हें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अपने घर में सात दिन क्वारेंटाइन रहना था। इंदौर में घर में ही क्वारेंटाइन रहते उनकी हालत बिगड़ी तो 5 सितंबर को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। कोरोना की आशंका के चलते उनका टेस्ट भी कराया गया है। वहीं उनके घर जाने वाले प्यून को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उधर, देवास जिले के कन्नौद में पदस्थ एक जज कोरोना का शिकार हो गए हैं। जज के रिश्तेदार का गत दिनों जबलपुर में देहांत हो गया था। वे मां के साथ गमी में शरीक होने गए तो जबलपुर में उनकी तबीयत गड़बड़ा गई। उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

Share:

Next Post

अब इंदौर में पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज होने लगे

Wed Sep 9 , 2020
– बेड खाली करने के लिए खतरनाक प्रयोग – कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा, अस्पतालों सहित लोगों की लापरवाही बनेगी घातक – शुरुआती दौर में दो नेेगेटिव रिपोर्ट पर अस्पतालों से छोड़ा जाता था, अब बिना नेगेटिव छुट्टी इन्दौर। शुरुआती दौर में कोरोना को गंभीर बीमारी समझने एवं कम्युनिटी स्प्रेड से शहर को बचाने के […]