खेल

ला लीगा खिताब के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं : आर्टुरो विडाल

बार्सिलोना। बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्टुरो विडाल ने कहा है कि ला लीगा खिताब के लिए टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बार्सिलोना ने शनिवार को रियल वलाडोलिड को 1-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए एकमात्र गोल विडाल ने किया था। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 79 अंक हैं और वह शीर्ष पर कायम रियल मैड्रिड से सिर्फ एक अंक पीछे है।

मैच जीतने के बाद विडाल ने कहा, “हमें पता है कि अब हमें क्या करना है। हमें बस अपने बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करना है। हमें बस यही करना है और देखना है कि हमारे आसपास की अन्य टीमें क्या करती हैं।”

वलाडोलिड के खिलाफ मैच में, विडाल ने 15 वें मिनट में लियोनेल मेसी की सहायता से गोल किया था।

उन्होंने कहा, “हमारे पास मौके थे और हम उन्हें नहीं भुना पाए। हमें आगे जाकर सुधार करना होगा और मौके बनाने के अलावा उन्हें भुनाना भी होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने वही किया है जो हम करने आए थे और हमें जीत मिली।

वलाडोलिड के खिलाफ मैच में, लियोनेल मेसी ला लीगा के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही सीज़न में 20 गोल किये हैं और 20 गोल करने में सहायता की है।

बार्सिलोना की टीम ला लीगा में अपने अगले मैच में गुरुवार 17 जुलाई को ओससुना का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रवींद्र जडेजा सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्षेत्ररक्षक : आकाश चोपड़ा

Sun Jul 12 , 2020
नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रविवार को रवींद्र जडेजा को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्षेत्ररक्षक के रूप में चुना है। ऑल टाइम शीर्ष छह भारतीय क्षेत्ररक्षकों का नाम लेते हुए, चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने केवल उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें उन्होंने देश के लिए खेलते हुए देखा है। चोपड़ा ने […]