देश

गुजरात में शराब प्रतिबंध: कांग्रेस के पूर्व विधायक मिले शराब पार्टी करते

खेड़ा। वैसे तो देश के गुजरात (Gujrat State) राज्‍य में शराब के उत्पादन और बिक्री पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध (There is a complete ban on the production and sale of alcohol) है, लेकिन इसके बावजूद आए दिन शराब बेचने के मामले सामने आते रहते हैं।
बता दें कि गुजरात में वर्ष 1960 से शराबबंदी है, लेकिन राज्य में शराब के शौकिनों को शराब न मिल पाती हो ऐसा भी नहीं है, क्‍योंकि शराब माफिया आसानी से शराबियों को शराब उपलब्‍ध करा देते हैं। ऐसा ही मामला गत दिवस सामने आया जहां एक कांग्रेस के पूर्व विधायक शराब की पार्टी करते पकड़े गए हैं। पुलिस ने एक पूर्व विधायक सहित 8 लोगों को शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है कि शराब कहां से आई हैं।



खबरों के अनुसार गुजरात के खेड़ा जिले में गुरुवार देर रात का है। यहां महेमदावाद रोड पर कटकपुर भाटिया लाट इलाके में पुलिस को शराब पार्टी चलने की सूचना मिली। मौके पर खेड़ा टाउन पुलिस ने छापा मारा, जिसमें महेमदावाद तहसील के पूर्व विधायक गौतम चौहान सहित 8 लोग शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए।
शराब पार्टी करते पकड़े गए आरोपियों में पूर्व विधायक के अलावा और भी कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में महेमदावाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नैषाद भट्ट को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व विधायक सहित पकड़े गए सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए खेड़ा के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Share:

Next Post

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी में तेजी

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार सुस्ती तोड़ते हुए हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स ने 400 अंक उछलकर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 17,200 के ऊपर खुला। फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 621 अंक की उछाल के साथ 57,898 के स्तर पर, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 187 अंक की […]