व्‍यापार

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी में तेजी


नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार सुस्ती तोड़ते हुए हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स ने 400 अंक उछलकर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 17,200 के ऊपर खुला। फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 621 अंक की उछाल के साथ 57,898 के स्तर पर, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 187 अंक की तेजी लेकर 17,297 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 581 अंक टूटकर 57,276 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 125 अंक की गिरावट लेकर 17,152 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

देश के इस हिस्‍से में शिफ्टों में काम करते हैं किसान, अपने ही खेतों में आई कार्ड से मिलती है एंट्री

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India) में कई जगहें ऐसी भी हैं, जहां किसानों (farmers) को अपने खेतों में शिफ्टों (shifts) में काम करना पड़ता है. वे क्या फसल उगाएंगे, इसका अधिकार भी उनके पास नहीं होता है. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की सहरद पर बसे किसानों को इन्हीं बंदिशों के बीच खेती को मजबूर होना पड़ता है. […]