चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

MP में वोटिंग के बाद पकड़ाई 78 लाख की शराब

धार: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के बाद बदनावर पुलिस ने अवैध शराब (illicit liquor) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. रतलाम (Ratlam) की तरफ से गुजरात जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. इस कंटनेर से पुलिस ने 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्‍त की है. इस अवैध शराब को गुजरात में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर बदनावर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस शराब की कीमत 78 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रतलाम की ओर से गुजरात की ओर एक कंटेनर में अवैध शराब भरकर जा रही है. बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया ने बताया कि महू-नीमच फोरलेन रोड हरीयाली बाजार के सामने ग्राम ‍पिटगारा पर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार कंटेनर आता दिखा. जिसे रोका व ड्राइवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछते ड्रायवर द्वारा संतुष्टिपुर्वक जवाब नहीं दिया.


एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के अनुसार, पूछने पर ड्रायवर ने नाम पुछते अपना नाम प्रमोद कुमार पिता काशीराम यादव निवासी मनोहर नगर पिलखना फरूखाबाद मेरापुर फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश का होना बताया. मौके पर उचित स्थान न होने से कंटेनर को थाने लाया गया. जहां कंटेनर की जांच की तो पीछे का गेट खोलने पर उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. आरोपी प्रमोद कुमार से शराब के परिवहन करने व रखने के संबंध में लाइसेंस का पूछते चालक द्वारा लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया.

चालक प्रमोद कुमार द्वारा कंटेनर में भरी शराब के संबंध में संतुष्टिपुर्वक जवाब न देने व कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं होने से अवैध शराब को विधिवत् समक्ष पंचान जब्‍त किया गया. आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब के संबध में पूछताछ जारी है. कुल 700 पेटी शराब की कीमत 78 लाख रूपये करीबन व ट्रक की कीमत 30 लाख रुपये करीबन कुल कीमती करीबन 01 करोड 08 लाख रूपये हैं.

Share:

Next Post

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित की जाए - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Sun Nov 19 , 2023
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने मांग की कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में (In the Courtyard of Rewadi Railway Station) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा (Statue of Samrat Hemchandra Vikramaditya) स्थापित की जाए (Should be Installed) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव […]