बड़ी खबर

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित की जाए – मुख्यमंत्री मनोहर लाल


चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने मांग की कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में (In the Courtyard of Rewadi Railway Station) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा (Statue of Samrat Hemchandra Vikramaditya) स्थापित की जाए (Should be Installed) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा की स्थापना करने का अनुरोध किया है।


इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक अर्ध सरकारी पत्र में 7 अक्टूबर, 2023 को सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के राज्याभिषेक के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य मंच, रेवाड़ी द्वारा उठाई गई सार्वजनिक मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रतिमा की स्थापना न केवल सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की उल्लेखनीय उपलब्धियों को श्रद्धांजलि देगी, जिन्हें लोग प्यार से ‘हेमू’ कहते हैं बल्कि हरियाणा की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के एक स्रोत के रूप में कार्य भी करेगी। सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य ने लगातार 22 युद्धों में विजय प्राप्त की थी और सम्राट अकबर की सेना पर विजयी हुए थे।

Share:

Next Post

MP: पेड़ पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, आत्महत्या या मर्डर?

Sun Nov 19 , 2023
सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli district of Madhya Pradesh) के बरगवां थाना क्षेत्र (Bargawan police station area) में रविवार सुबह एक युवक-युवती का शव मिला. दोनों के शव पेड़ से लटक रहे थे. शव को देखकर गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते […]