• img-fluid

    Amazon के पैकेज में निकला जिंदा कोबरा, वायरल हो रहा वीडियो

  • June 19, 2024

    मुंबई (Mumbai)। कर्नाटक के बंगलूरू (Bangalore, Karnataka) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यहां एक कपल को अपने अमेजन पैकेज में एक कोबरा मिला। सांप पैकेजिंग टेप (snake packaging tape) से चिपका हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कपल ने दावा किया कि उन्हें अपने अमेजन पैकेज के अंदर एक जिंदा कोबरा मिला।

    उन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से एक्सबॉक्स (Xbox) कंट्रोलर ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो उनके होश उड़ गए। पार्सल खोलने पर उन्होंने एक सांप देखा।



    उन्होंने बताया कि हमने दो दिन पहले अमेजन से कुछ सामान ऑर्डर किया था। जब हमें पैकेज मिला तो उसमें एक जिंदा सांप भी था। पैकेज को डिलीवरी पार्टनर ने सीधे हमें सौंप दिया। हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और हमने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही हमारे साथ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना को देखा है। हालांकि, उन्हें रिफंड मिल गया है, लेकिन इस घटना से उनकी जान को खतरा हो गया था।

    ‘कोई मुआवजा या आधिकारिक माफी नहीं मिली’
    उन्होंने बताया कि हमें पूरा रिफंड मिला, लेकिन एक बेहद जहरीले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के लिए हमें क्या ही मिलेगा? यह अमेजन की लापरवाही है। यह उनके उनके खराब परिवहन और वेयरहाउसिंग सिस्टम की लापरवाही है। यह सीधे-सीधे सुरक्षा उल्लंघन है। सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक के लिए जवाबदेही कहां है? उन्होंने पूरा रिफंड किया है, लेकिन इसके अलावा कोई मुआवजा या आधिकारिक माफी नहीं मिली।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
    पैकेज के अंदर सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाल्टी के अंदर आधा खुला अमेजन पैकेज रखा हुआ है। पैकेजिंग टेप में फंसा एक सांप छटपटा रहा है और भागने की कोशिश कर रहा है। वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

    Share:

    भाजपा का ही होगा लोकसभा अध्यक्ष, एनडीए में सहमति, उपाध्यक्ष पद सहयोगी दल को दिया जाएगा

    Wed Jun 19 , 2024
    नई दिल्ली। मोदी सरकार (modi government) के तीसरे कार्यकाल (Third term) में भी लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) भाजपा (BJP) का ही होगा। सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष तय करने की मांग करने वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने भी मंगलवार को भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने पर हामी भर दी है। टीडीपी के इतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved