टेक्‍नोलॉजी

स्विच ऑफ या बैटरी खत्म होने के बाद भी मिलेगा खोया हुआ फोन

मुंबई (Google)। गूगल ने आखिरकार अपग्रेडेड फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क (Upgraded Find My Device network) को पेश कर दिया है. गूगल (Google) ने इसका ऐलान पिछले साल मई 2023 में ही किया था, लेकिन अब आखिरकार गूगल ने अपने इस खास फीचर को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया है.

इस खास फीचर के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि इसकी मदद से यूज़र्स अपने खोए हुए डिवाइस को ढूंढ पाएंगे. आइए हम आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क के बारे में बताते हैं.

गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क
यह नेटवर्क यूजर्स को खोए हुए आइटम्स को ढूंढने के लिए या उसकी लोकेशन पता करने के लिए दुनियाभर में एक अरब से भी ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइसों की पॉवर का इस्तेमाल करता है. गूगल का यह फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे कि एप्पल का फाइंड माय नेटवर्क करता है.



यह ऑफ़लाइन ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ अरबों एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए एक क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क का काम करता है. इसका मतलब यह है कि भले ही आपका खोया हुआ एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट ऑफ़लाइन हो, आप फिर भी उसके लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और उस पर रिंग कर सकते हैं.

बैटरी खत्म होने पर भी मिल जाएगा फोन
गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन यानी Pixel 8 और Pixel 8 Pro के यूजर्स को एक एक्सक्लूसिव फीचर दिया है. वे डिवाइस बंद होने या बैटरी खत्म होने पर भी फाइंड माई डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं. गूगल ने बताया है कि ऐसा एक खास पिक्सल हार्डवेयर की वजह से संभव है, हालांकि गूगल ने इसके बारे में डिटेल में जानकारी नहीं दी कि पिक्सल डिवाइस बैटरी खत्म होने पर भी कैसे मिल सकता है.

यूज़र्स को अगर गूगल के फाइड माय डिवाइस नेटवर्क का अपग्रेड वर्ज़न यूज़ करना है तो उनके पास कम से कम Android 9 Pie ओएस वाला स्मार्टफोन होना जरूरी होगा. गूगल ने बताया कि नया फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क लोकेशन डेटा और पूरे डिवाइस की लोकेशन रिपोर्टिंग का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है.

कुल मिलाकर, गूगल के इस नए फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को सरल भाषा में समझे तो यूज़र्स अब खो चुके फोन या टैबलेट के ऑफलाइन या बंद होने के बाद उसे ट्रैक कर सकते हैं और उसमें रिंग भी बजा सकता है. वहीं, पिक्सल स्मार्टफोन यूज़र्स तो बैटरी खत्म होने के बाद भी फोन को ट्रैक कर सकते हैं. आपको बता दें कि अभी तक गूगल का फाइंड डिवाइस फीचर सिर्फ खोए हुए डिवाइस की संभावित लोकेशन बताता है, और उसके लिए खोए हुए फोन का ऑनलाइन होना जरूरी होता है.

बहरहाल, अब गूगल ने अपने फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को पहले से काफी बेहतर कर लिया है. हालांकि गूगल ने इसका अपग्रेडेड वर्ज़न फिलहाल सिर्फ अमेरिका और कनाडा के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही पेश किया है. अब देखना होगा कि गूगल अपने इस फीचर को भारत और दुनिया के बाकी देशों में कब लॉन्च करता है.

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu Apr 11 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.03, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया, गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]