बड़ी खबर राजनीति

मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो 4 मई से मनसे कार्यकर्ता करें हनुमान चालीसा का पाठ: राज ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (President of Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर (loudspeakers from mosques) नहीं हटे तो 4 मई से मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने तेज आवाज में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं। राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर जातिवाद बढ़ाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ही संसद में कहा था कि शरद पवार नास्तिक हैं।


राज ठाकरे रविवार को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा धार्मिक नहीं है। यह सामाजिक मुद्दा है और खुद मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी शिकायत उनसे की है। यह मुद्दा उनसे पहले भी बहुत से लोगों ने उठाया है, अब समय आ गया है इस मुद्दे का स्थाई हल निकालने का, लेकिन अगर इस मुद्दे को धार्मिक बनाने का प्रयास किया गया तो हम भी इस मुद्दे को धार्मिक रंग देंगे।

ठाकरे ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जा सकता है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि सभी मनसे कार्यकर्ता अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाते हैं तो 4 मई से पुलिस स्टेशन से अनुमति लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं।

राज ठाकरे ने कहा कि शरद पवार हमेशा वोट के लिए जातिवाद फैलाते रहे हैं। अपनी सभाओं में शरद पवार हमेशा शाहु, फुले, आंबेडकर का नाम लेते थे। ठाकरे ने कहा कि इन महापुरुषों का वे भी सम्मान करते हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज इन महापुरुषों से पहले के हैं, इसलिए शिवाजी महाराज का महत्व इन महापुरुषों से कहीं ज्यादा है।

राज ठाकरे ने कहा कि जब से उन्होंने यह मुद्दा उठाया है, तब से शरद पवार अब शिवाजी महाराज का भी नाम लेने लगे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय भाषाओं के न्यायिक सम्मान का यही सही वक्त

Mon May 2 , 2022
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ दिल्ली के विज्ञान भवन में छह साल बाद मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन हुआ। इसमें अदालतों में न्यायाधीशों की कमी का मुद्दा तो उठा ही, भारतीय भाषाओं में कामकाज पर भी जोर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बड़ी अदालतों में अगर स्थानीय भाषाओं में […]