बड़ी खबर

रेलवे कि बड़ी घोषणा, कोविद के बाद भी नहीं मिलेगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि एसी कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को कोरोना महामारी के बाद भी अपने कंबल और बेडशीट के साथ यात्रा करनी होगी। यादव ने कहा, “हम यात्रियों को सिंगल-यूज बेड देने का फैसला किया है या यात्री अपनी बेडशीट और कंबल ले कर आ सकते हैं। इसके लिए एक विस्तृत नीति बनाई गई है और इस पर निर्णय लिया गया है।” यादव ने कहा कि रेलवे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है, इसलिए, ऐसा निर्णय लिया गया है।

साथ ही उन्होंने लगभग 500 ट्रेनों का संचालन बंद करने की मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि `किसी भी ट्रेन के संचालन को रोकने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी स्टेशन को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम `जीरो-आधारित टाइम टेबल ‘तैयार कर रहे हैं जिससे भीड़-भाड़ से मुक्त यात्रा प्रदान करना है, और इसमें आईआईटी मुंबई की मदद ले रहे हैं।” यह भी संभव है कि कुछ नई ट्रेनों को पेश किया जाएगा या मौजूदा ट्रेनों का नाम बदला या फिर फेरबदल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

रैपिड टेस्ट से इंदौर में बढ़े मरीज

Sun Sep 6 , 2020
– एंटीजन टेस्ट से घंटे भर में परिणाम, पुरानी टेस्टिंग पद्धति घटी – 22 हजार से ज्यादा मरीज नई टेस्टिंग से पकड़े इन्दौर। बीते हफ्तेभर से पुरानी पद्धति आरटीपीसीआर से की जाने वाली टेस्टिंग की संख्या घटा दी है और उसकी जगह एंटीजन रेपिड टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं, जिसमें फटाफट परिणाम मिल जाते […]