मध्‍यप्रदेश राजनीति

कल सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे

सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में तीन माह का समय बचा है। राजनीति दल हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन करने के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी सागर में मंगलवार को बड़ी जनसभा का संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) भी संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार सुबह 10.45 बजे वायुयान से भोपाल पहुचेंगे। यहां से 11 बजे दोनों नेता हेलीकॉप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे कजलीवन मैदान पहुंचेंगे और बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों नेता 1.30 बजे सागर से रवाना होगर 2.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।


बता दें विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों का फोकस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के वोटरों को साधने पर है। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की 35 सीटें है। वहीं, करीब 20 सीटों पर इस वर्ग के मतदाताओं का सीधा प्रभाव है। 600 साल पहले सागर के कर्रापुर संत रविदास आए थे। उस जगह पर आश्रम बना है। यहां बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी है। यहां से राजनीतिक दल पूरे प्रदेश के दलित वर्ग को साध रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश दूसरी बार आ रहे है। वह 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेउकर की जयंती पर महू आए थे। इससे पहले उनकी 13 अगस्त को सागर में सभा थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त के सागर दौरे के चलते उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

Share:

Next Post

MP: पशुपतिनाथ की सवारी के दौरान मुंह से आग निकालने का खेल दिखा रहा कलाकार लपटों में झुलसा

Mon Aug 21 , 2023
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में पशुपतिनाथ की सवारी (Pashupatinath ride) के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने वाला युवा कलाकार खुद ही आग की चपेट में आ गया। हालांकि वक्त रहते आग बुझा ली गई, जिससे अनहोनी टल गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। श्री […]