इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंदसौर के व्यापारी को इंदौर में बंधक बनाकर वसूली फिरौती…

  • बाथरूम करने रुके अपहरणकर्ता को दिया चकमा, कार लेकर व्यापारी पहुंचा पुलिस के पास
  • अगवा कर उज्जैन ले जाने लगे तो व्यापारी भागा…

इंदौर। मंदसौर के एक व्यापारी को धोखे से इंदौर लेकर आए एक परिचित ने साथियों के साथ मिलकर एक कमरे में बंधक बना लिया। घंटों उसे यातनाएं देकर उससे फिरौती के रुपए वसूल करते रहे। जैसे ही अपहरणकर्ता उसे उज्जैन लेकर जाने लगा तो रास्ते में बाथरूम करने के लिए कार रोकने के दौरान व्यापारी कार लेकर भागा और पुलिस के पास जाकर रुका।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि विशाल ओसेरी निवासी हनुमान नगर मंदसौर की शिकायत पर हालमार्क सिटी महावडिया भोपाल निवासी सचिन पुरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल विशाल की मंदसौर में कपड़े की दुकान है। सचिन से उसका पुराना परिचय है। परसों सचिन विशाल को इंदौर लेकर आया और फिर सांवेर रोड स्थित ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास एक खाली कमरे में लेकर गया। वहां सचिन के तीन साथी पहले से मौजूद थे। विशाल को कार से उतारकर कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए कहने लगे कि तेरा अपहरण कर लिया है, घर से पैसे मंगवा।


विशाल ने दोस्तों से ऑनलाइन 23 हजार रुपए मंगवाए और स्वयं के खाते में पड़े 15 हजार रुपए भी अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अपहरणकर्ताओं ने विशाल के गले में पहनी चेन भी छीन ली। इसके बाद सचिन के साथी चले गए। सचिन विशाल को कार में बैठाकर उज्जैन की तरफ ले जाने लगा। विशाल जख्मी था, इसलिए सो गया। रास्ते में सचिन ने बाथरूम करने के लिए कार रोकी और सोचा कि विशाल तो सो रहा है। सचिन कार से निकला और बाथरूम करने के लिए जैसे ही सडक़ किनारे गया तो विशाल नींद से जागा और कार की ड्राइवर सीट पर बैठकर कार को मंदसौर लेकर पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत की। घटना स्थल इंदौर का होने के चलते बाणगंगा थाने में मामले का केस दर्ज किया गया है। पुलिस सचिन और उसके साथियों की तलाश कर रही है। आशंका है कि सचिन के साथी इंदौर के ही हैं।

Share:

Next Post

बड़े भाई की मौत के बाद परिवार में इकलौता बचा था, गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर दी जान

Mon Nov 27 , 2023
इंदौर। बड़े भाई की मौत के बाद तीन बहनों के इकलौते छोटे भाई ने गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बाद जान दे दी। उसने बीमारी की बात परिवार से छुपाई, लेकिन एक दिन परिवार को उसके कपड़ों में मिली पर्ची से बीमारी की बात पता चल गई थी। हालांकि उसे परिजन ने दिलासा भी […]