बड़ी खबर

हैदराबाद में भीषण आग से ब्रिटिश जमाने का सिकंदराबाद क्लब तबाह


हैदराबाद । हैदराबाद (Hyderabad) में ब्रिटिश जमाने (British-era) का प्रतिष्ठित सिकंदराबाद क्लब (Secunderabad Club), जो 1878 से अस्तित्व में था, रविवार को भीषण आग (Massive fire) लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गया (Destroys) । ये जानकारी पुलिस ने दी है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्लब सुरक्षा ने उन्हें घटना की सूचना तड़के करीब 2.30 बजे दी थी। पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाहनों ने भी आग की लपटों को देखा और लगभग समय पर मौके पर पहुंच गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

विरासत संरचना 60,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और तीन मंजिल की है। शुरूआती खबरों के मुताबिक आग पहली मंजिल से लगी और तेजी से बाकी मंजिलों में भी फैल गई। क्लब के प्रशासनिक वर्ग पहली मंजिल पर स्थित हैं। मुख्य भवन में रिसेप्शन, डाइनिंग, बॉल रूम और किचन एरिया भी था।

आग के तेजी से फैलने का कारण हेरिटेज बिल्डिंग में लकड़ी के व्यापक उपयोग को बताया जा रहा है। शुरूआती अनुमान में करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Share:

Next Post

UP Chunav 2022: IPS असीम अरुण हुए BJP में शामिल, कहा- मैं राजनीति का रंगरूट हूं

Sun Jan 16 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले कानपुर में पुलिस आयुक्त के पद पर पादिस्तत रह चुके आईपीएस अधिकारी असीम अरुण (Police Commissioner Asim Arun) ने रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी (BJP) पार्टी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और केंद्रीय मंत्री […]