आचंलिक

मातमी पर्व मोहर्रम 9 अगस्त को, तैयारियां तेज

  • सभी के सहयोग से इस बार मोहर्रम पर्व कायम होगी मिसाल ठ्ठ मोहर्रम इंतजामिया कमेटी की पत्रकारवार्ता

कटनी। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत का मातमी पर्व मोहर्रम इस बार मंगलवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन दोपहर 3 बजे शहर और आसपास के क्षेत्रों से ताजियां एवं सवारियां अपने-अपने इमामबाड़ों से उठकर ईश्वरीपुरा वार्ड स्थित दिलावर चौक मैदान में एकत्रित होंगे और यहां कुछ देर रूकने के बाद मोहर्रम का जुलूस प्रारंभ हेागा। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रंमण के चलते मातमी पर्व मोहर्रम पर कोई भी आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद कटनी शहर में मातमी पर्व मोहर्रम का पर्व उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। पर्व की तैयारियां तेज कर दी गई है। खास बात यह है कि इस बार मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के साथ ही शहर की कई अन्य छोटी-बड़ी कमेटियां पर्व को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अपना हर संभव सहयेाग प्रदान कर रही हैं। पर्व को लेकर की जा रही तैयारियोंं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक पत्रकारवार्ता का आयोजन गुरूवार को मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के कार्यालय मिशन चौक के पास किया गया। कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू भाई ने इस मौके पर सभी पत्रकारबंधुओं को स्वागत करते हुए बताया कि इस बार का मोहर्रम शहर में एक मिसाल कायम रहेगा। मुस्लिम समाज के साथ ही मोहर्रम इंतजामिया कमेटी एवं सभी सामाजिक संगठन पर्व को एक नया आयाम देने में जी जान से जुटे हुए हैं। पत्रकारवार्ता में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू भाई, जनाब ख्वाजा नियाजी साहब, मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष अज्जू भाईजान, जनाब हाजी मुश्ताक, जनाब महफूज अहमद, जनाब अकील अहमद सिद्दीकी की उपस्थिति रही।


तनवीर खान निर्विरोध अध्यक्ष बने
मोहर्रम पर्व को लेकर विगत दिनों बैंड हाल में एक बैठक का आयोजन जनाब हाजी केश अहमद लिप्पू, जनाब हाजी मुश्ताक, जनाब तनवीर तन्नू भाई, जनाब हाजी अब्दुल कादिर, जनाब मोहम्मद हारिस रूस्तम भाई, जनाब अज्जू भाई, हाजी नुरूल हक, जनाब महफूज अहमद, जनाब अकील अहमद सिद्दीकी की उपस्थिति में जनाब तनवीर तन्नू भाई को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का सदर अध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया। इस दौरान मुहर्रम मनाने अन्य बातों पर भी चर्चा कर बैठक को सम्पन्न किया गया।

Share:

Next Post

महिलाओं ने प्रदर्शित किया जैविक दवाइयां व जैविक खाद

Fri Aug 5 , 2022
जैविक कीट नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन कटनी। मानव जीवन विकास समिति द्वारा सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) द्वारा गठित समूह की महिलाओं को जैविक खाद एवं जैविक कीटनासी प्रबंधन को लेकर पठरा ग्राम पंचायत मे स्व.सहायता समूह की […]