देश

गुजरात में तूफान को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्‍ली। एक तरफ जहां देश केई हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब तूफान (storm) आने की भी संभावना जताई जा रही है। ओखा में गुजरात (Gujarat News) तट से 70 किलोमीटर दूर अरब सागर में उठ रहे तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चल रही है और यह तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा है।
ओखा में गुजरात तट से 70 किलोमीटर दूर अरब सागर में उठ रहे तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चल रही है और यह तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी दबाव क्षेत्र में रूप में वर्गीकृत मौसम प्रणाली पर शनिवार सुबह पोरबंदर तट से 100 किलोमीटर पश्चिम में उसके बनने के बाद से नजर रख रहे हैं।



इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा रविवार सुबह जारी एक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में ओमान तट की ओर उत्तर-पश्चिम अरब सागर के पार जाने की संभावना है। बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ तटों के निकट पूर्वोत्तर अरब सागर पर दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ा, जो रविवार सुबह साढ़े पांच बजे पोरबंदर से लगभग 170 किलोमीटर पश्चिम पश्चिमोत्तर, ओखा से 70 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर, नलिया (गुजरात) से 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।

Share:

Next Post

रतलाम-दाहोद के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी, 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, इंदौर से जुड़ीं चार ट्रेनें भी शामिल

Mon Jul 18 , 2022
मार्ग बदले जाने से लंबा होगा सफर, यात्रियों को होगी परेशानी, शाम तक बढ़ सकती है संख्या इंदौर। रतलाम मंडल में शुक्रवार के बाद कल रात एक बार फिर रेल पटरी से उतर गई। यह घटना रतलाम से दाहोद के बीच मंगलमहूड़ी और लिमखेड़ा के बीच हुई। घटना के बाद तुरंत रेलवे ने बचाव कार्य […]