देश

इस महीने कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकती है मेट्रो

नई दिल्ली। मेट्रो ट्रेन पटरियों पर फिर कब से दौड़ेगी? 25 मार्च से बंद पड़े मेट्रो का परिचालन दोबारा शुरू करने की संभावनाओं पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार अगले हफ्ते में इस बारे में कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में आम लोगों को मेट्रो से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50% क्षमता के साथ मेट्रो परिचालन को हरी झंडी दी जा सकती है।
उन्होंने कहा, ‘हम अगले दो हफ्तों में मेट्रो सिस्टम खोलने पर कोई फैसला लेंगे। मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम चल रहा है। हम मेट्रो बहाली को तैयार हैं लेकिन यह धीरे-धीरे होगा। पहले चरण में 50% से ज्यादा सीटों पर यात्रियों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें भी सरकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो से आवाजाही की अनुमति होगी।
पुरी परिचालन बंद रहने से मेट्रो का घाटा और ट्रैफिक जाम बढ़ने का हवाला देकर मेट्रो सिस्टम दोबारा शुरू करने की वकालत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो नियमित तौर पर अपने सिस्टम का परीक्षण कर रही है और वह परिचालन शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार देशभर के मेट्रो सिस्टम को एकसाथ खोलने पर विचार कर रहा है, न कि किसी एक महानगर या शहर में। अब इंतजार इसी महीने आने वाली अगले चरण के अनलॉक की गाइडलाइंस का है।

Share:

Next Post

बॉलीवुड सेलेब्स के भाई-बहनों ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन का पर्व जानिए...

Tue Aug 4 , 2020
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फेस्टिवल को अपने भाई-बहनों के साथ मनाया. इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के सेलेब्स के भाई-बहनों के बारे में जो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर जी रहे हैं एक अलग जिंदगी अभिषेक बच्चन-श्वेता नंदा अभिषेक बच्चन की बहन […]