विदेश

मोइज्जू को भारत से पंगा पड़ा भारी, Maldives में तीन दिन में घटे 30% पर्यटक

मुंबई (Mumbai)। मालदीव (Maldives) के लिए भारत (India) से पर्यटन में तीन दिन में करीब 30 प्रतिशत तक गिरावट (Tourism declined 30 percent in three days) आ चुकी है। यह दावा पर्यटन से जुड़ी सेवाएं देने वालों ने किया है। सोमवार को विभिन्न संस्थानों ने इस बारे में जानकारियां साझा कीं। ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज (Blue Star Air Travel Services) के निदेशक माधव ओजा ने भारत से मालदीव के लिए सीधी उड़ानों में 20 से 30 प्रतिशत कैंसिलेशन की जानकारी दी। देश भर से रोजाना 7 से 8 उड़ानें सीधे मालदीव जाती हैं, जिनमें अकेले मुंबई से 3 उड़ानें हैं।


माधव ने दावा किया कि इन उड़ानों में 1200 से 1300 यात्रियों को प्रतिदिन मालदीव ले जाने की क्षमता होती है। इनमें कैंसिलेशन सबसे अहम संकेत है कि लोग अपनी यात्रा योजनाएं बदल रहे हैं। सचिन, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आदि के बयानों के बाद माधव ने बुकिंग के मौजूदा आंकड़ों में भी 20 प्रतिशत तक कमी का अंदेशा जताया। माधव के अनुसार लोग नई जगहों को तलाश रहे हैं। इसका फायदा लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार को मिलेगा। कई दूसरे अंतरराष्ट्रीय स्थल भी लोकप्रिय हो सकते हैं।

कंपनी दे रही 100% रिफंड
भारत के खिलाफ मालदीव के नेताओं के बयानों से नाराज जो लोग अपनी मालदीव यात्रा रद्द करना चाहते हैं, यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थ्रिलोफीलिया ने उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड देने की घोषणा की है। उन्हें इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि टिकट पर रिफंड की सुविधा आने वाले महीनों के लिए निर्धारित यात्राएं रद्द करने पर भी दी जा रही है। कंपनी अधिकारी ने कहा-लोग यहां मानसिक शांति के लिए जाते हैं, यह सुनिश्चित करना कंपनी का भी काम है।

मालदीव से 10 गुना सुंदर अंडमान
अंडमान निकोबार द्वीपों की टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता मोहन विनोद ने दावा किया कि मालदीव के मुकाबले अंडमान 10 गुना ज्यादा सुंदर और स्वच्छ है। दूसरी ओर भारत इस वक्त दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।

Share:

Next Post

बांग्लादेश के विदेश मंत्री का बयान, कहा- चीन के सामने नहीं टेकेंगे घुटने, भारत से पहले ही संबंध अच्‍छे

Wed Jan 10 , 2024
ढाका (Dhaka) । बांग्लादेश (bangladesh) के आम चुनाव में सत्तारूढ़ अवामी लीग की प्रचंड जीत से शेख हसीना (Sheikh Hasina) एक बार फिर सत्ता में लौटी हैं. इस जीत के बाद शेख हसीना ने भारत के साथ करीबी संबंधों को याद करते हुए भारत को भरोसेमंद दोस्त बताया. मीडिया ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. […]