भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 17 मौतें, 830 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 36,564 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 830 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36 हजार 564 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 946 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेशभर में 8443 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 830 पॉजिटिव और 7613 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 58 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35,734 से बढ़कर 36,564 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8014, भोपाल 7270, ग्वालियर, 2748, मुरैना 1694, जबलपुर 1641, उज्जैन 1251, खरगौन 856, नीमच 793, सागर 736, बड़वानी 829, खंडवा 688, बुरहानपुर 489, भिण्ड 496, देवास 453, रतलाम 498, मंदसौर 469, धार 474, छतरपुर 376, रायसेन 389, रीवा 402, टीकमगढ़ 322, राजगढ़ 389, विदिशा 364, शाजापुर 306, शिवपुरी 346, सीहोर 322, श्योपुर 253, बैतूल 278, दतिया 239, होशंगाबाद 287, हरदा 221, दमोह 274, सतना 214, छिंदवाड़ा 202, अलीराजपुर 186, नरसिंहपुर 212, कटनी 187, झाबुआ 183, बालाघाट 149, पन्ना 111, सिंगरौली 128, आगरमालवा 101, अशोकनगर, 103, सीधी 114, शहडोल 89, गुना 89, अनूपपुर 75, निवाड़ी 56, उमरिया 46, सिवनी 52, डिंडौरी 55 और मंडला 45 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में गुरुवार को कोरोना से 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के चार, इंदौर के तीन, रीवा के दो और ग्वालियर, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, टीमकगढ़, होशंगाबाद, सतना और झाबुआ के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 929 से बढ़कर 946 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 325, भोपाल 201, उज्जैन 74, बुरहानपुर 25, खंडवा 19, जबलपुर 33, खरगौन 18, ग्वालियर 14, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 35, देवास 10, रायसेन 08, होशंगाबाद 09, सतना 09, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 05, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 11, उमरिया 02, रतलाम 13, बड़वानी 09. मुरैना 09, राजगढ़ 10, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 07, गुना 04, हरदा 06, कटनी 04, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 03, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 02, छतरपुर 08, विदिशा 03, दमोह 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 26,902 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8716 हैं।

Share:

Next Post

भाद्रपदा नक्षत्र में आज होगा बप्पा का पूजन

Fri Aug 7 , 2020
दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा पूर्व भाद्रपदा नक्षत्र तत्पश्चात उत्तर भाद्रपदा नक्षत्र लगेगा इंदौर। मंगल मूर्ति के जन्म काल के भादों मास की संकष्टी चतुर्थी या हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज गणेश भक्तों के साथ खासकर महिलाओं द्वारा रखा गया है चतुर्थी पर गणेश भक्तों के लिए विशेष फलदाई तो है ही महिलाएं ये […]