मनोरंजन

बुर्ज खलीफा पर 20 हजार से ज्यादा फैंस ने देखा शाहरुख की जवान मूवी का ट्रेलर 

भारत में धूम मचाने के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ का दमदार ट्रेलर अब दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर लॉन्च किया गया. दुबई में किंग खान के हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. जवान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीब 20 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे, बुर्ज खलीफा पर किंग खान को देखकर फैंस क्रेजी हो गए. इस इवेंट में ट्रेलर के अलावा शाहरुख खान की जवान का गाना ‘चालेया’ का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया गया.

शाहरुख खान ने चेन्नई में प्री-रिलीज कार्यक्रम के बाद 20000 से ज्यादा फैंस के साथ बुर्ज खलीफा पर जवान के ट्रेलर लॉन्च किया. जवान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर देख फैंस चौंक गए. दमदार ट्रेलर को देखकर शाहरुख खान के हजारों फैंस चिल्लाने लगे. सुबह 10:30 बजे और रात 9:00 बजे जीएसटी पर बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर लॉन्च किया गया.



इसके अलावा फिल्म का गाना ‘चालेया’ का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया गया. शाहरुख ने जवान का लविंग मेलोडी सॉन्ग ‘चालेया’ पर जमकर डांस किया. शाहरुख और नयनतारा की शानदार कैमिस्ट्री देख फैंस भी झूमने पर मजबूर हो गए. वहीं इवेंट में किंग खान खुद थिरकते हुए नज़र आए. एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर शाहरुख खान की जवान को लेकर एक्साइटमेंट अपने पीक पर पहुंच गया है. जवान के मच अवेटेड ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. अब फिल्म की रिलीज डेट यानि 7 सितंबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

7 सितंबर को रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘जवान’
शाहरुख खान की जवान के डायरेक्टर एटली कुमार हैं, वहीं म्यूजि़क डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. गौरी खान और गौरव वर्मा ने के प्रोडक्शन में इसे तैयार किया गया है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति के अलावा दीपिका और सान्या मल्होत्रा जैसी कई एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है. जवान को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Share:

Next Post

बिलकिस बानो केस का दोषी सुप्रीम कोर्ट में बोला, सजा का मकसद सुधारना और हम सुधर गए

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। गुजरात (Gujarat) दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप (gangrape) और उसके परिवार के 14 लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद (life prisonv) की सजा में समय से पहले रिहा होने वाले दोषियों में से एक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा है. उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि […]