टेक्‍नोलॉजी

देश में हर दिन बिकती हैं 62,000 से ज्यादा गाड़ियां, 2-व्हीलर्स अब भी पहली पसंद

नई दिल्ली: भारत में अभी फेस्टिव सीजन पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है, और बाजार में बहार दिखने लगी है. फेस्टिव सीजन को यूं तो हर तरह की खरीदारी के लिए बेस्ट माना जाता है, लेकिन गाड़ियों की खरीद के लिए ये बेस्ट सीजन होता है. मौजूदा डेटा के हिसाब से अभी देश में हर दिन 62,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं, जिनकी संख्या अक्टूबर के सेकेंड हाफ में और ज्यादा हो सकती है. ताजा डेटा इस ओर भी इशारा करता है कि देश में अब भी 2-व्हीलर्स ही सबकी ज्यादा लोगों की चॉइस बने हुए हैं.

भारत (India) में ऑटो कंपनियां (auto companies) और उनका संगठन सियाम हर महीने फैक्टरी से डिस्पैच होने वाली गाड़ियों की डिटेल शेयर करते हैं. जबकि रिटेल में इनकी सेल (Sale) काफी अलग होती है. आखिर में डीलर्स (Dealers) की दुकानों से गाड़ियों की रिटेल सेल कितनी हुई, ये काम डीलर्स का संगठन ‘फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन’ (‘Federation of Automobile Dealers Association’) करता है.


फाडा ने ताजा डेटा सितंबर 2023 की सेल का शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में गाड़ियों की टोटल सेल 20.36% बढी है. पिछले साल सितंबर में देश के अंदर टोटल 15,63,735 गाड़ियां बिकीं थी जो इस साल 18,82,071 गाड़ियां हो चुकी हैं.

2-व्हीलर्स अब भी पहली पसंद
देश में बिकने वाली कुल गाड़ियों की बात की जाए तो करीब 70 प्रतिशत गाड़ियां सिर्फ 2-व्हीलर्स रही हैं. सितंबर 2023 में देश के अंदर 13,12,101 2-व्हीलर्स की सेल हुई है. जबकि पैसेंजर व्हीकर्ल्स की सेल सिर्फ 3,32,248 यूनिट रही है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो 2-व्हीलर्स की सेल में 21.68 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि पैसेंजर व्हीकल की सेल में ग्रोथ महज 19.03 प्रतिशत रही है.

देश में बिकी ये गाड़ियां भी
अगर 2-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स के अलावा देखें तो देश में 3-व्हीलर्स की सेल पिछले साल के मुकाबले 48.58 प्रतिशत बढी है. ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पिकअप, पिक-अप थ्री-व्हीलर्स इत्यादि को मिलाकर इनकी टोटल सेल 1,02,426 यूनिट रही है. वहीं कमर्शियल व्हीकल की सेल 80,804 यूनिट रही है. देश में सितंबर 2023 के दौरान कुल 54,492 ट्रैक्टर की सेल हुई है.

Share:

Next Post

प्रचार में जुटे विजयवर्गीय पार्षद महेश चौधरी के क्षेत्र पहुंचे | vijayvargiya councilor Mahesh Chaudhary engaged in campaigning reached the area of

Mon Oct 9 , 2023