मध्‍यप्रदेश

MP : होम आइसोलेशन वाले बाहर निकले तो 5 हजार जुर्माना

-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार का सख्त ऐलान
-एसडीएम-तहसीलदार रखेंगे नजर, जो बाहर घूमता पाया गया उसे जुर्माने के बाद अस्पताल में भर्ती कराएंगे
भोपाल। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां केन्द्र सरकार लगातार गाइड लाइन में परिवर्तन कर रही है, वहीं राज्य सरकार भी सख्त निर्देश जारी कर रही है। इसी के तहत भोपाल में भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए होम आइसोलेशन वाले मरीजों को चेतावनी दी कि वे अगर घर से बाहर निकले तो उन पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। होम आइसोलेट वाले मरीजों पर एसडीएम और तहसीलदार नजर रखेंगे। इसी तरह कंटेन्मेंट एरिया में भी सख्ती बरती जा रही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हर दिन 1600 से ज्यादा नए केस मिलने के बाद सरकार सख्त कदम उठा रही है।
सक्रिय मरीज 15 हजार
मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सक्रिय मरीज बढऩे से अस्पतालों पर भी बोझ बढ़ रहा है। एक पखवाड़े पहले जहां सक्रिय मरीज 4 से 5 हजार के बीच थे, अब यह बढक़र लगभग 15 हजार के पास पहुंच गए हैं, जबकि 2 लाख 3 हजार 231 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1634 नए केस मिले। पिछले एक सप्ताह से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 3237 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा इन्दौर में बढ़ते मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
70 हजार सरकारी और 30 हजार निजी क्षेत्र के कर्मियों को पहले टीका
सार्वजनिक क्षेत्र के 70 हजार और निजी क्षेत्र के 30 हजार टीकाकर्मियों को अभियान में शामिल किए जाने की संभावना है। इनमें डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। इन्हें सबसे पहले टीका लगाया जा सकता है।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : बेंगलुरु और हैदराबाद ने खेला सीजन का पहला गोलरहित ड्रॉ

Sun Nov 29 , 2020
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शनिवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच खेला गया सीजन का नौवां मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। बेंगलुरु एफसी को दो मैचों में लगातार दूसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके दो अंक हो […]