मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena district) में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है। आरोपी कोई बाहरी नहीं उसका सगा जीजा (Real brother in law) और दो अन्य लोग हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एक महीना पहले ही केस दर्ज किए जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनको धमकियां दे रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता बुधवार को एसपी की गाड़ी (front of SP’s car) के आगे ही बैठ गई और जोर-जोर से रोने लगी।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ सगे जीजा और दो अन्य ने रेप किया, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। पीड़िता ने बताया कि सुमावली थाना पुलिस ने एक महीना पहले उसकी एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी पीड़िता पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता ने कहा कि वह पहले भी पांच बार पुलिस के पास आ चुकी है, लेकिन हर बार उसको केवल भरोसा ही मिला। सुनवाई नहीं होने के कारण मैं एसपी की गाड़ी के सामने बैठ गई, ताकि मेरी बात सुनी जाए। पीड़िता ने बताया वह अपने पति को छोड़ चुकी है और ग्वालियर में रहने लगी थी। वहां उसकी मुलाकात अरविंद कुशवाहा से हुई। दोनों लिव इन में रहने लगे। जब अरविंद ने दूरी बनानी शुरू की, तो उसके जीजा और अन्य दो लोगों ने दुष्कर्म किया।
महिला का आरोप है कि आलोक और अनुपम ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसने सुमावली थाने में रिपोर्ट कराई थी लेकिन पुलिस दोनों को नहीं पकड़ रही है। दोनों मुझे फोन पर धमकी दे रहे हैं और अश्लील वीडियो भेज रहे हैं। महिला ने बताया कि एक साल पहले भी उसने इन आरोपियों पर मारपीट की रिपोर्ट सुमावली थाने में दर्ज कराई थी। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि महिला की शिकायत के बारे में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved