देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र पंचायत निर्वाचनः बुधवार को 192 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

भोपाल। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) के तहत प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया जारी है। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 192 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं। इनमें 101 महिला अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र भी शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य के लिये 7, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 10, सरपंच पद के लिये 158 और पंच पद के लिये 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया।


उन्होंने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र 20 दिसम्बर तक भरे जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी और द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी, 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

प्रथम चरण में 85 विकासखण्ड की 6,285 ग्राम पंचायतों और द्वितीय चरण में 110 विकासखण्ड की 8015 ग्राम पंचायतों के लिये नाम निर्देशन-पत्र लिये जा रहे हैं।

Share:

Next Post

नवंबर में निर्यात 27.16 फीसदी बढ़कर 30.04 अरब डॉलर हुआ

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली। देश का व्यापारिक निर्यात (country’s trade exports) नवंबर महीने (month of november) में बढ़कर 30.04 अरब डॉलर हो गया है। व्यापारिक निर्यात में सालाना आधार पर 27.16 फीसदी की बढ़ोतरी (27.16 percent increase) हुई है, जबकि नवंबर 2020 के दौरान निर्यात 23.62 अरब डॉलर रहा था। यह जानकारी मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग […]