मध्‍यप्रदेश

MP: हनुमान प्रतिमा मैदान में पड़े मिलने से हालात तनावपूर्ण, ग्रामीणों में आक्रोश

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district) के जैतवारा थाना क्षेत्र (Jaitwara police station area) के किटहा में सोमवार सुबह हनुमान प्रतिमा (Hanuman statue) के मैदान में पड़े मिलने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। ग्रामीणों में आक्रोश (anger among villagers) गहरा गया और हंगामा शुरू हो गया। खबर मिलते ही तीन थानों के पुलिस बल के साथ एसडीएम (SDM with police force) मझगवां भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक किटहा में तालाब के किनारे हिंदुओं के श्मशान के नाम आरक्षित भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा जमीन पर पड़ी मिली, इसे देख लोग भड़क उठे। यह प्रतिमा कुछ समय पहले यहां एक चबूतरा बनाकर स्थापित की गई थी। तब से लोग यहां दर्शन- पूजन करने भी आ रहे थे। सोमवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो चबूतरे से प्रतिमा गायब थी, जब वे नजदीक पहुंचे तो प्रतिमा मैदान में पड़ी मिली।

यह खबर फैलते ही तमाम लोग वहां जा पहुंचे। सतना से बजरंगदल के लोग भी पहुंच गए। किटहा में हुई इस घटना की खबर मिलने पर जैतवारा थाना प्रभारी श्वेता मौर्य, सभापुर थाना प्रभारी रविन्द्र द्विवेदी और कोठी थाना इंचार्ज भी फोर्स लेकर किटहा पहुंच गए। एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा भी वहां पहुंचे और उन्होंने नाराज ग्रामीणों से चर्चा कर मामले की जानकारी ली।


ग्रामीण इस घटना पर नाराजगी जताते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराने और दोषी पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। उनका आरोप था कि इसे किसी समुदाय के व्यक्ति ने अंजाम दिया है। एसडीएम ने मामला समझने के बाद ग्रामीणों को नई प्रतिमा स्थापित करने और जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

बजरंग दल के सचिन शुक्ला ने बताया कि तालाब किनारे की इस जमीन को हिंदुओं के श्मशान के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा किसी व्यक्ति के पहले खुदाई करवा कर इसे उपयोग में लेने की कोशिश की थी। बाद में यहां हनुमान जी की एक प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। फिर भी उसकी कोशिशें थम नहीं रही थीं। उसने ही अपने इरादे पूरे करने प्रतिमा को चबूतरे से हटाया।

इस मामले में एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा ने बताया कि किटहा में किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद की स्थिति नहीं है। ग्रामीणों की धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है। ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं। जैतवारा थाना पुलिस को घटना की जांच कर दोषियों का पता लगाने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

25 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Sep 25 , 2023
1. कोविड महामारी से 20 गुना ज्‍यादा खतरनाक है ये बीमारी, WHO का अलर्ट किया जारी दुनिया (World)भर में एक बड़ी बीमारी (Disease)के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नई डिसीज X से 5 करोड़ लोगों की मौत (death of people)हो सकती है. ये नई बीमारी कोविड महामारी […]