चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

MP: कांग्रेस में जिस नेता को मिली हारी सीटों को जिताने की जिम्मेदारी, उसके भाई-भतीजे ही हारे

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में 2018 के चुनाव विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2018) में 114 सीटें जीतने वाली कांग्रेस (Congress) को इस बार 66 सीटों (66 seats) से संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस(Congress) के एक नेता को हारी सीटें जिताने के काम (work win lost seats) पर लगाया गया था, उस नेता के भाई-भतीजे ही चुनाव हार (brother and nephew lost election) गए हैं।


बता दें कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में एक साल पहले से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। हर नेता ने अपनी अलग जिम्मेदारी लेकर काम शुरू कर दिया था। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के पास प्रदेश की हारी सीटों को जिताने की जिम्मेदारी थी। वे एक साल से प्रदेश की ऐसी सीटों पर भ्रमण कर रहे थे। लेकिन 2023 के जो परिणाम सामने आए, उसमें दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह चुनाव हार गए। उनके भतीजे माने जाने वाले प्रियवत सिंह खींची खिलचीपुर विधानसभा सीट से हार गए। इसके अलावा उनके कई समर्थक भी चुनाव हारे हैं। जिसमें जीतू पटवारी बड़ा नाम है।

बता दें कि दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा विधानसभा सीट से हारे। खिलचीपुर विधानसभा सीट से प्रियवत सिंह खींची हार गए। दिग्विजय सिंह के दोस्त और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भिंड जिले की लहर विधानसभा सीट से गोविंद सिंह हार गए। दिग्विजय सिंह के सबसे दमदार समर्थक, इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से जीतू पटवारी भी नहीं जीत सके। दिग्विजय सिंह के समर्थक कालापीपल विधानसभा से प्रत्याशी कुणाल चौधरी हारे। दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार केपी सिंह कक्काजू भी चुनाव नहीं जीत सके। इनके अलावा पुरुषोत्तम डांगी ब्यावरा, बापू सिंह तंवर- राजगढ़, काला महेश मालवीय सारंगपुर, गिरीश भंडारी नरसिंहगढ़ से हार गए हैं। इन लोगों के दिग्विजय सिंह का खास समर्थक माना जाता है।

Share:

Next Post

एमपी में खाता नहीं खोलने पर भी निराश नहीं अखिलेश, कहा- लोकसभा चुनाव में अलग होगी तस्वीर

Tue Dec 5 , 2023
लखनऊ (Lucknow) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सूपड़ा साफ हो गया है. एमपी में 69 सीटों पर उम्मीदवार (Candidate) उतारने वाली सपा खाता भी नहीं खोल सकी. चुनाव नतीजों के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वे निराश नहीं हैं. अखिलेश […]