मध्‍यप्रदेश

Dron इस्तेमाल में मप्र बनेगा नंबर वन

  • मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में किया प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्म-निर्भर मप्र बनाने के लिए सरकार सभी दिशाओं में काम कर रही है। इस दिशा में प्रदेश में ड्रोन तकनीक को भी प्रमुखता से अपनाया गया है। हम मप्र को ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल में नम्बर वन राज्य बनाएंंगे। मुख्यमंत्री ग्वालियर में प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने रिमोट के जरिए ड्रोन उड़ाकर प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी प्रमुख नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर के माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआईटीएस) में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल और एमआईटीएस के नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर प्रदेश में पाँच ड्रोन स्कूल खुलने जा रहे हैं। इनमें से आज पहले स्कूल का शुभारंभ ग्वालियर में हो गया है। राज्य सरकार ने नई स्टार्टअप नीति बनाई है, जिसमें युवाओं के नवाचारों को धरातल पर लाने में सरकार भरपूर आर्थिक और तकनीकी मदद मुहैया करायेगी।


ड्रोन कुषि नीति का लाभ उठाएं युवा: तोमर
केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार के कृषि विभाग ने ड्रोन नीति जारी कर दी है, जिसमें 12वीं पास बच्चे 4 लाख रूपए तक का अनुदान प्राप्त कर ड्रोन पायलट के रूप में अच्छा रोजगार पा सकते हैं। इसी तरह यदि कृषि स्नातक ड्रोन तकनीक की कोई इकाई स्थापित करना चाहते हैं तो वह 5 लाख तक का अनुदान पा सकते हैं। इसके अलावा संस्थान भी कृषि ड्रोन नीति में 100 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

साल भर में ढाई हजार ड्रोन पायलट होंगे तैयार: सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ड्रोन को गाँव-गाँव और घर-घर में पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंधिया ने बताया कि इस ड्रोन स्कूल में हर माह 40 से 50 बच्चों को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित किया जायेगा। इस प्रकार साल भर में लगभग 500 युवा ड्रोन पायलट के रूप में तैयार होंगे। ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त युवा हर माह औसतन 30 हजार रूपए की आय आसानी से अर्जित कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पाँचों ड्रोन स्कूल शुरू होने पर साल भर में लगभग ढ़ाई हजार ड्रोन पायलट तैयार होंगे।

सिंधिया ने संभाला शिवराज का अनकंट्रोल ड्रोन
ड्रोन स्कूल के शुभारंभ के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने ड्रोन उड़ाया। जब उनका ड्रोन 60 फीट की ऊंचाई पर था तो अनियंत्रित होने लगा, तो सिंधिया ने ड्रोन उड़ा रहे सीएम के हाथ के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथों से ऑपरेट किया। सिंधिया के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम की मदद करते नजर आए। सिंधिया और वीडी शर्मा सीएम के सबसे बड़े सहयोगी नजर आए।

Share:

Next Post

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में केशव प्रसाद की जगह पूर्व IAS ले सकते हैं जगह! जानिए वजह

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश (UP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली शानदार जीत के बाद अब नई सरकार (new government) के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित होते ही तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बता दें कि सत्ता में शानदार दूसरी बार वापसी के बाद लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Ekana […]