Uncategorized

डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी! जानिए कितनी है कीमत

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बड़ी शॉपिंग करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जल्द रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक (owner of reliance industries) मुकेश अंबानी डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका की बड़ी इंटरटेंमेंट कंपनियों (America’s big entertainment companies) में से एक डिज्नी मुकेश अंबानी को कंट्रोलिंग हिस्सेदारी (controlling stake) बेच सकती है.

इस बिजनेस की वैल्यूएशन करीब 10 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इस असेट को 7 से 8 बिलियन डॉलर के बीच आंक रहा है. इस डील का ऐलान अगले महीने हो सकता है. जानकारी के अनुसार रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स का डिज्नी स्टार में मर्जर हो जाएगा.

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने कहा कि प्रस्ताव के तहत, डिज्नी भारतीय कंपनी में माइनोरिटी स्टेक अपने पास रखेगी. डील या वैल्यूएशन पर कोई फाइनल डिसिजन नहीं हुआ है. डिज्नी अभी भी असेट्स को कुछ और समय के लिए अपने पास रखने का फैसला कर सकता है. भारत में डिज्नी और रिलायंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


यह डील ऐसे समय पर आई है, जब बीच में वर्ल्ड कप चल रहा है और डिज्नी हॉटस्टार इस मेगा इवेंट को फ्री में दिखा रहा है. इससे पहले मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में कर दी थी. जिसके बाद हॉटस्टार से कई लोगों ने किनारा कर लिया था. जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के अधिकार 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के प्लेटफॉर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद रिलायंस ने भारत में वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के एचबीओ शो प्रसारित करने के लिए एक मल्टी ईयर डील की, जो पहले डिज्नी के साथ थी.

जियो सिनेमा के आने के बाद भले ही डिज्नी स्टार को कस्टमर बेस में नुकसान उठाना पड़ा हो, लेकिन ग्रुप ने मार्केट नहीं छोड़ा है और निवेश कर रहा है. ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने जुलाई में रिपोर्ट दी थी कि कंपनी बिजनेस के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है, जिसमें एकमुश्त बिक्री या ज्वाइंट वेंचर भी शामिल है. कंपनी ने एक बयान में कहा, डिज्नी ने इंडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने संडे को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में रिकॉर्ड कायम किया. इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर 43 मिलियन दर्शकों ने देखा. खास बात तो ये है कि इस मैच को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच से ज्यादा लोगों ने देखा गया. यह अंतर करीब 8 मिलियन के करीब था.

Share:

Next Post

Bigg Boss के पॉपुलर कंटेस्टेंट को बीच शो से किया गया गिरफ्तार

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली। बिग बॉस 17 इस वक्त चर्चाओं में बना हुआ है। साथ ही कन्नड़ में आ रहा बिग बॉस (Big Boss) 10 भी अब किसी गलत वजह से लाइमलाइट में आ गया है। अब कन्नड़ बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को बीच शो से गिरफ्तार कर लिया गया। ये सुनने में काफी शॉकिंग लग […]